PM Modi Bihar Visit : बिहार में विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां शुरु हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. यहां आकर पीएम मोदी देश भर के किसानों के खाते में दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे.
![PM MODI Bihar Visit](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2025/02/BIHAR-PM-MODI.jpg)
PM Modi Bihar Visit: किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ होंगे ट्रांसफर
इस योजना के तहत पीएम मोदी देशभर के किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस कर्यक्रम के लिए 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जो 20 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे देश भर के किसानों के खाते में भेजे जाते हैं, उनमें से 1600 से 1800 करोड़ रुपये बिहार के किसानों को मिलते हैं.
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी पीएम की बड़ी रैली
प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर आगमन पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पूरे राज्य के किसानों को बुलाया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में ही एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में सीमांचल, कोसी समेत 13 जिलों के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
सीएम नीतीश के साथ NDA के बड़े नेता रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी के इस विशाल रैली में बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ प्रदेश प्रदेश भाजपा और एनडीए के बड़े मंत्री और नेता शामिल होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल देशभर के किसानों को 6000 रुपये की राशि सहायता के तौर पर जाती है. 2-2- हजार रुपये की किश्त में ये राशि साल में तीन बार किसानो के खाते में भेजी जाती है.ये राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
बिहार दौरे पर पीएम मोदी रेलवे परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
भाजपा से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भागलपुर में रैली करने के अलावा बिहार में पूरी हो चुकी 3000 करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें 122 किलोमीटर लंबी वारसलीगंज-नवादा-किउल-गया दोहरीकरण ट्रैक परियोजना, इस्माइलपुर-रफीगंज रेलवे ओवरब्रिज और ठाकुरगंज-पवाखाली के बीच 24 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन शामिल है.पीएम मोदी अररिया और अररिया कोर्ट स्टेशन के बीच 9 किलोमीटर लंबे ब्रॉडगेज लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.