पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो दिन से राज्यों के दौरे पर हैं. 4 मार्च को तेलंगाना से पीएम मोदी ने राज्यों के दौरे शुरु किये हैं . तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा होते हुए PM Modi Bettiah Visit आज पीएम मोदी बिहार के बेतिया पहुंच रहे हैं. पश्चिमी चंपारण के बेतिया में पीएम मोदी करीब करीब जहां 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहां से कई रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Bettiah Visit की तैयारियां पूरी
पीएम मोदी बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन और जनसभा से पहले सुरक्षाबल चप्पे चप्पे पर तैनात हैं और लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. नेपाल से सटा चंपारण का सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां सुरक्षाबल विशेष चौकसी बरत रहे हैं.
पीएम के आगमन से पहले चप्पे चप्पे पर सुरक्षा पुख्ता
पीएम को आगमन को लेकर बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. और इलाके के पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिये.
![Sanjay Jaiswal saw the preparations](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/03/SANJAY-JAISWAL1-300x138.png)
जिले के एसपी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पीएम मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है. सीमावर्ती सभी 11 थाना मे विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. पीएम के आगमन से पहले पूरे जिले में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है. सीमावर्ती मेहसी, डुमरिया, पचपकड़ी , पहाड़पुर, सुगौली आदि के चेक पोस्ट पर पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है. गंडक के दियरा इलाकों में अर्धसानिक बलों की तैनाती की गई ताकि सीमावर्ती इलाके कोई फायदा उठाकर कोई हरक न कर दे. लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा स्थानीय पुलिस अधिकारियों की अलग अलग टीमें बन तर जगह जगह पर उनकी तैनाती की गई है .यहां तक कि स्थानीय होटल्स मे रहने वाले लोगों की भी जांच हो रही है.
![Dr Sanjay Jaiswal, MP](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/03/SANJAY-JAISWAL-1024x517.png)
पीएम मोदी 2 मार्च को आये थे बिहार
प्रधानमंत्री मोदी आज से 5 दिन पहले ही औरंगाबाद और बेगुसराय आये थे और यहां से उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 2 मार्च को बिहार में कुल 1लाख 62 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. अब एक बार फिर से पीएम मोदी 19 हजार करोड़ की योजनाओं के साथ बेतिया आ रहे हैं.
ये भी पढ़े :- Yogi Cabinet Expansion : ओम प्रकाश राजभर (SBSP), अनिल कुमार (RLD), BJP के दारा…
पीएम मोदी का बेतिया कार्यक्रम
पीएम मोदी दोपहर 1 बजे बेतिया हवाई अड्डा मैदान पहुंचेंगे. बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि लोग दोपहर 12 बजे तक बेतिया हवाई अड्डा मैदान पर पहुंच जाये. पीएम मोदी बेतिया के विशाल हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहैंगे.