दिल्ली
बहिष्कार और विरोध के बीच नई संसद भवन को राष्ट्र के नाम समर्पित करने की प्रक्रिया शुरु हुई. प्रधानमंत्री संसद भवन पहुंच कर पूजन के लिए बैठ चुके हैं. पीएम मोदी के साथ लोकसबा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पूजा करे लिए पीएम मोदी के साथ बैठे हैं.
सुबह 8.30 बजे कर पूजा होगी. फिर हवन और पूजा पाठ के बाद पवित्र सेंगोल की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. संगोल को संसद भवन के मुख्य भवन में सभापति की कुर्सी के पास किया स्थापित जायेगा. पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद हैं.
#WATCH PM Modi and Lok Sabha Speaker Om Birla begin pooja for the inauguration of the new Parliament building
The puja ceremony will continue for about an hour. After the puja, the PM will receive the 'Sengol' and install it in the new Parliament. pic.twitter.com/S13eVwZZD3
— ANI (@ANI) May 28, 2023
8.30 बजे तक पूजा होगी. फिर हवन और फिर पवित्र सेंगोल की प्राण प्रतिष्ठा संसद भवन के मुख्य भवन में सभापति की कुर्सी के पास किया जायेगा.
पीएम मोदी दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. तमिलनाडु से आये महंतों और शंकराचार्य की उपस्थिति में संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम शुरु किया गया
प्रधानमंत्री मोदी पूजा पाठ के बाद उन श्रमिकों से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने रिकार्ड समय में संसद भवन के निर्मान का काम पूरा किया .पूजा पाठ के बाद संसद भवन मे सर्वधर्म प्रार्थन सभा भी रखी गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री (मुख्यमंत्री परिषद) की बैठक रविवार (28-05-23) को दोपहर 3 बजे होगी .
संसद भवन के उद्घाटन के इस भव्य कार्यक्रम के लिए संसद भवन के आस पास चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.