Sunday, December 22, 2024

Ayushman Bharat: पीएम मोदी को केजरीवाल का जवाब, “आप दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करें”

आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान भारत Ayushman Bharat स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने पीएम पर दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर “राजनीतिक हितों” के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद दी.

Ayushman Bharat को लेकर दिल्ली और पश्चिम बंगाल पर क्या बोले पीएम

मोदी ने यह भी कहा कि वह दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की स्थिति से निराश हैं. नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं. मैं आपकी पीड़ा सुनता हूं, लेकिन राज्य सरकारों के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता.” मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है.

Ayushman Bharat योजना पर केजरीवाल का पीएम मोदी को जवाब

पीएम मोदी के आरोपों के जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिख कहा कि पीएम मोदी को स्वास्थ्य सेवा के दिल्ली मॉडल का अध्ययन करना चाहिए.
केजरीवाल ने लिखा, ” प्रधान मंत्री जी, लोगों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग़लत बोलना ठीक नहीं है. इस पर राजनीति करना सही नहीं है. दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को पूरा इलाज मुफ्त मिलता है चाहे कितने रुपए लगें – पाँच रुपए की गोली से लेकर चाहे एक करोड़ का इलाज हो, दिल्ली सरकार हर व्यक्ति का पूरा इलाज मुफ्त करवाती है. अगर आप कहेंगे तो इसका लाभ उठाने वाले लाखों लोगों के नाम मैं आपको भेज दूँगा. क्या आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हुआ? CAG को आयुष्मान भारत योजना में कई गड़बड़ियाँ मिलीं. जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, उन राज्यों में आज तक मैं एक भी व्यक्ति से नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत में इलाज हुआ हो. मेरी आपसे विनती है कि आप दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करें और आयुष्मान भारत योजना की जगह दिल्ली मॉडल को पूरे भारतवर्ष में लागू करें जिस से लोगों का ज़मीन पर फ़ायदा हो.”

ये भी पढ़ें-Death threat to Salman Khan: फिर मिली धमकी, मैसेज में कहा- 2 करोड़ रुपये दो नहीं तो… : मुंबई पुलिस

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news