Sunday, November 3, 2024

PM Kisan Yojana: किसान ऐसे करवा सकते हैं e-KYC ,नहीं करवाने वालों की अटक जाएगी 17वीं किस्त

PM Kisan Yojana: देश में जितनी भी सरकार की तरफ से योजनाएं चल रही हैं, उनके जरिए एक बड़े वर्ग को लाभ मिल रहा है. गरीब वर्ग से लेकर जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाएं जा रहे हैं. जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ दिए जा रहे हैं.

इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. ऐसा करके सालाना 6 हजार रुपये लाभार्थियों को दिए जाते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको अगली जारी होने वाली 17वीं किस्त का लाभ मिले. तो इसके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें. जो किसान इस काम को नहीं करवाएगा, वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकता है. तो चलिए जानते हैं आप कैसे ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

E-Kyc करवाने के तरीके:-

पहला तरीका

स्टेप 1

  • अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे जल्द करवा लें.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है.
  • इसके बाद यहां पर आपको ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प पर क्लिक करना है.

ये भी पढ़ें: Cucumber Farming: खीरे की खेती किसानों को बनाएगी मालामाल, बस इन जरूरी बातों का रखें ख्याल

स्टेप 2

  • फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.
  • अब आपको सर्च पर क्लिक करना है.
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाती है.

दूसरा तरीका

अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं. यहां पर बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी की जाती है.

तीसरा तरीका

अगर आप चाहें तो बैंक जाकर भी ई-केवाईसी का काम करवा सकते हैं. यहां पर ई-केवाईसी का फॉर्म भरकर साथ में आधार कार्ड आदि दस्तावेज की कॉपी लगाकर आपकी ई-केवाईसी कर दी जाती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news