Friday, November 8, 2024

#Chandryaan-3 की सफल लांचिंग पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट,बैस्टिल डे में हिस्सा लेने पेरिस में हैं पीएम मोदी

दिल्ली  भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र के ऐतिहासिक कदम पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है

“चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा है. इसकी उंची उडान हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं की उड़ान है. ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं उनकी भावना और प्रतिभा को सलाम करता हूँ”

फ्रांस में bastille day parade में पीएम मोदी मुख्य अतिथि

इस समय प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में शामिल होने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं. पीएम मोदी पेरिस में हो रहे बेस्टिल डे परेड में फ्रांस के विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए हैं. इस साल भारत की टुकड़ी भी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके बैसिटल डे परेड मे शामिल हुए हैं. बारतीय रेडिमेंट की अगुवाई राजपूतान राइफल्स कर रहे हैं. इस टुकड़ी में भारत के जल थल और वायु सेना के 200 जवान शामिल हैं. पेरिस में आज ये जवान परेड मे भारत का प्रितिनिधिकत्व कर रहे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैंक्रों ने भारत को भविष्य के इतिहास मे एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश बताते हुए कहा ट्टवीटर पर लिखा – “विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र.  हमें 14 जुलाई की परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है”

वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के ट्वीट के जवाब में लिखा –

भारत, अपने सदियों पुराने रीति रिवाजों और व्यवहार के कारण विश्व में शांति स्थापित करने और विश्व को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे .हमारा ये संबध और भी गहरा हो , इस की कामन करते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news