दिल्ली भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र के ऐतिहासिक कदम पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है
“चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा है. इसकी उंची उडान हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं की उड़ान है. ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं उनकी भावना और प्रतिभा को सलाम करता हूँ”
Chandrayaan-3 scripts a new chapter in India's space odyssey. It soars high, elevating the dreams and ambitions of every Indian. This momentous achievement is a testament to our scientists' relentless dedication. I salute their spirit and ingenuity! https://t.co/gko6fnOUaK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
फ्रांस में bastille day parade में पीएम मोदी मुख्य अतिथि
इस समय प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में शामिल होने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं. पीएम मोदी पेरिस में हो रहे बेस्टिल डे परेड में फ्रांस के विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए हैं. इस साल भारत की टुकड़ी भी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके बैसिटल डे परेड मे शामिल हुए हैं. बारतीय रेडिमेंट की अगुवाई राजपूतान राइफल्स कर रहे हैं. इस टुकड़ी में भारत के जल थल और वायु सेना के 200 जवान शामिल हैं. पेरिस में आज ये जवान परेड मे भारत का प्रितिनिधिकत्व कर रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैंक्रों ने भारत को भविष्य के इतिहास मे एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश बताते हुए कहा ट्टवीटर पर लिखा – “विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है”
A giant in world history, with a decisive role to play in the future, a strategic partner, a friend.
We are proud to welcome India as our guest of honour at the 14 July parade. pic.twitter.com/bh6dwmHFRH
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के ट्वीट के जवाब में लिखा –
भारत, अपने सदियों पुराने रीति रिवाजों और व्यवहार के कारण विश्व में शांति स्थापित करने और विश्व को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे .हमारा ये संबध और भी गहरा हो , इस की कामन करते हैं.
India, inspired by its centuries old ethos, is committed to doing everything possible to make our planet peaceful, prosperous and sustainable.
1.4 billion Indians will always be grateful to France for being a strong and trusted partner. May the bond deepen even further! 🇮🇳 🇫🇷 https://t.co/E9wifWUap2
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023