बैंगलोर में आज विपक्षी एकता की बैठक का दूसरा दिन है. बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक को लेकर हालांकि बीजेपी लागातार ये दावा करते रही है कि विपक्षी दलों के एक होने या कोई गठबंधन बना लेने से मोदी सरकार को कई दिक्कत नही है लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इस बैठक का जिक्र करके बैठक के महत्व को स्थापित कर दिया है. अब तक भले ही इस बैठक को लेकर तमाम तरह के तंज किये गये लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोदन में इस बैठक और बैठक में शामिल नेताओं का नाम लिये बिना उनपर भ्रष्ट्राचारी और परिवारवादी होने का आरोप लगाया.
विपक्षी एकता की बैठक पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो बैठक हो रही है इस में एक परिवार ऐसा है जिसमें सब लोग जमानत पर छूटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जिनपर भ्रष्ट्राचार के मामले चल रहे हैं.
People of India have already decided to bring us (Modi Govt) back in 2024… pic.twitter.com/sFAZkIHg3o
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 18, 2023
2024 में हमारी सरकार वापस आयेगी- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि “…आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है. इसलिए जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं.2024 के लिए 26 राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है. ये लोग गाना कुछ और गा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है. लेबल किसी और चीज का लगा है लेकिन प्रोडक्ट कुछ और है. इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है .अब, वे बेंगलुरु में हैं…”
#WATCH 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट… pic.twitter.com/DEbyCSetIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
अंडमान में बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज अंडमांड निकोबार द्वीप समुह पर वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटीग्रेडेट बिल्डिंग क उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां पीएम ने अपने 9 साल के कार्यकाल का जिक्र किया और कहा कि पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था, जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
अंडमान में पहुंचकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सारा भाषण बैंगलोर मे हो रही विपक्ष पर केंद्रीत रहा. पीएम ने कहा कि ये लोग जो बैंगलुरु मे एकत्रित हैं वो कट्टर भ्रष्टाचारियों की बैठक है.