पटना : भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह Pawan singh ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. बीजेपी ने शनिवार को जारी अपनी पहली लिस्ट में आसनसोल से पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. आपको बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के उस सीट से टिकट दिया है जहां पहले ही एक और सिने स्टार सांसद हैं. बॉलीवुड के शॉटगन कहे जाने वाले शत्रुघन सिन्हा आसनसोल से वर्तमान में टीएमसी से सांसद हैं. जाहिर है पवन सिंह को लोकसभा चुनाव शाटगन के खिलाफ ही लड़ना होता.
Pawan singh ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखे गये एक पोस्ट में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार बनाया लेकिन किसी कारण बस में चुनाव नहीं लड़ पाउंगा .
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
टीएमसी महासचिव ने पवन सिंह के पोस्ट को किया रिपोस्ट
पवन सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी के महासचिव अभिषेक बैनर्जी ने चुटकी ली है. अभिषेक बैनर्जी ने लिखा – पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत
The INDOMITABLE SPIRIT AND POWER OF THE PEOPLE OF WEST BENGAL. 💪🏻#Jonogorjon https://t.co/UnF6MybwCF
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri star Pawan Singh की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री, बीजेपी ने दिया आसनसोल से टिकट