Sunday, December 22, 2024

पवन सिंह ने मारा फिर यूटर्न, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- “मैं चुनाव लड़ूंगा”, BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट

Pawan Singh: BJP ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कई फिल्मी सितारों के भी नाम सामने आए थे. वहीं, आसनसोल से पवन सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट वापस लौटा दिया था.

Pawan Singh
Pawan Singh

एक्टर ने चुनाव लड़ने से कर दिया था इनकार

भोजपुरी सुपरस्टार ने निजी कारणों का हवाला देते हुए X पर पोस्ट करते हुए कहा था, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.’

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- “मैं चुनाव लड़ूंगा”

आपको बता दें कि, अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने फिर से यूटर्न मार लिया है. पवन सिंह अब फिर से कह रहे हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी खुद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक पोस्ट करके दी है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूँगा, आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.’

बताते चलें कि, पवन सिंह ने पोस्ट में ये खुलासा नहीं किया है वो कौनसी पार्टी और किस लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. लेकिन, सियासी गलियारों में चर्चा है कि भोजपुरी एक्टर बिहार की आरा सीट से RJD पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अभी तक पवन सिंह की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, भाजपा का टिकट लौटाने के बाद अब भोजपुरी सुपरस्टार का विकल्प क्या होगा.

क्या आरा से मिलेगा RJD का टिकट?

बता दें कि, दोबारा चुनाव लड़ने का ऐलान करने से पहले एक्टर ने एक ट्वीट किया था. जिससे चर्चाओ का बाजार गरम हो गया और कयास लगने लगे कि पवन सिंह पार्टी बदल सकते हैं. दरअसल, उन्होने ट्वीट कर लिखा था, ‘अब तक जो भी किया, सब गलत लोगों के लिए किया।’ वहीं सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह की RJD पार्टी से बात फाइनल हो चुकी है और वह आरा सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें – Pawan singh ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इंकार.व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम था. जहां से फिलहाल  सांसद हैं. पवन सिंह ने टिकट मिलने पर ट्वीट कर बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद कहा था. लेकिन, अगले ही दिन पवन सिंह ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

TMC ने किया था जमकर विरोध

हालांकि कहा ये भी जा रहा था कि पवन सिंह से बीजेपी आलाकमान ने ही चुनाव लड़ने से इनकार करने को कहा था और कहा था कि, टिकट वापस कर दें. इसकी वजह यह बताई गई थी कि भोजपुरी सिंगर के तौर पर उनके गानों को महिला विरोधी और बंगाल की अस्मिता के खिलाफ बताया था. जिसका TMC ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद कहा जाने लगा था कि, बीजेपी ने ही पवन सिंह को चुनाव से पीछे हटने को कहा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news