Sunday, December 22, 2024

Vande Bharat Express पटना तक जाएगी, 17 दिसंबर से शुरू होगी सेवा

ब्यूरो रिपोर्ट, किशनगंज :  कटिहार और इसके आसपास के इलाके के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना आने जाने में अब और भी आसानी होने वाली है. न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज,कटिहार होकर वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express राजधानी पटना तक 17 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन करेंगे.इस दिन प्रधानमंत्री देशभर में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उदघाटन करेंगे.

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express 17 दिसम्बर को होगी तैयार

कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेल डिविजन को 17 दिसंबर को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. मंगलवार तक पटना एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रैक भी एनजेपी पहुंचने की बात सूत्र बता रहे हैं.बताते चलें कि एनजेपी रेलवे स्टेशन कटिहार रेल डिविजन के अंदर आता है.

किशनगंज और पूर्णियाX समेत कई जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

किशनगंज, कटिहार और आसपास के इलाकों के लोगों में काफी खुशी है. भाजपा एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि बहुत दिनों से पटना के लिए ट्रेन की डिमांड कर रहे थे. रेल मंत्री जी ने इस मांग को पूरा करते हुए सीमांचल वासियों को वंदे भारत के रूप में सौगात दी है.इसके शुरू होने के बाद किशनगंज, कटिहार से पटना का सफर अब बहुत ही कम समय में तय किया जा सकेगा. इस ट्रेन का लाभ कई जिले के लोगों को होगा.किशनगंज, कटिहार, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर के साथ साथ पूर्णिया, अररिया जिले के लोग भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे.वहीं किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पटना वंदे भारत के साथ साथ कई अन्य मांग की थी,पटना वंदे भारत को शुरू करने की घोषणा हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news