Sunday, April 13, 2025

दिनदहाड़े मर्डर से दहला पटना, सड़क पर घेरकर की गई युवक की हत्या

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी. यहां अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के दावे की पोल खोल दी. बीच सड़क एक युवक की हत्या कर दी. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम युवक को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

राजधानी से सेट मसौढ़ी में शनिवार की दोपहर मसौढ़ी से जहानाबाद जाने वाली सड़क पर पावर ग्रीड के पास अपराधियों ने एक युवक को सड़क पर घेर लिया. अपराधी एक चार पहिया गाड़ी पर सवार होकर आए थे. अपराधियों ने इसके बाद युवक को एक के बाद एक कम से कम छह गोलियां मारी. जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि युवक को 10 से ज्यादा गोलियां मारी गई.

बीच सड़क पर गोलीबारी होते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान को बंद कर दिया. वहीं गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक को करीब 10 गोलियां मारी गई है.

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या

मृतक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है. मुकेश कुमार ने कुछ ही महीने पहले जमीन की खरीद बिक्री का काम शुरू किया था. यह आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही युवक की हत्या की गई है. मुकेश के पिता की मसौढ़ी में ही कपड़े की दुकान है. मुकेश भी अपने पिता के साथ ही कपड़े की दुकान चलाता था. इसके बाद मुकेश ने जमीन की खरीद बिक्री का काम शुरू किया.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जहानाबाद सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधीउसे गोली मार फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, जल्द ही अपराधियों की पहचान की जाएगी और बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं बीच सड़क पर युवक को गोली मारे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news