Patna PM Modi Road Show : प्रधानमंत्री आज पटना मे रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी ने पीएम के आने से पहले ग्रैंड तैयारी की गई है जो रोड शो में दिखाई दे रही है. रोड शो के पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया है. जगह जगह पर फूलों की वर्षा की जा रही है. आरती और मंत्रोच्चार से पीएम मोदी के रोड शो का पूरा रूट गुंजायमान है. पीएम मोदी के साथ उनकी खुली जीप में सीएम नीतीश कुमार और पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं.
PM Shri @narendramodi's roadshow in Patna, Bihar. #मोदीमय_बिहारhttps://t.co/NGuF4nvjYc
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 12, 2024
पटना की सड़कों पर पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए दोनों तरफ भीड़ उमड़ी हुई है. ये पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री बिहार की राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का ये बड़ा आयोजन है.
पीएम मोदी का रोड शाम करीब सात बजे भट्टाचार्या मोड से शुरु हुआ, जो शंखनाद और मत्रोच्चार के साथ एसपी वर्मा रोड, एग्जीविशन रोड, पीर महोनी रोड बुद्ध मूर्ति होते हुए आगे बढ़ रहा है और ये रोड शो गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर खत्म होगा. पीएम मोदी का रोड शो करीब 2 किलोमीटर का है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों के किनारे जमा है.रोड शो के दौरान लगातार गंगा आरती और मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी के साथ हाल ही में एनडीए का हिस्सा बने सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ उनकी जाप पर मौजूद हैं और दोनो मिलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. दो किलोमीटर के रास्ते में जगह जगह पर पीएम के स्वागत के लिए मंच बनाये गये हैं जहां से रोड शो के कफिले पर फूल बरसाये जा रहे हैं. आपको बता दें कि रोड शो में बरसाने के लिए 5 टन गुलाब और गेंदे के फूल की पंखुडिया दिल्ली ओर कोलकाता से मंगाई गई है.