पटना शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान घायल हुआ अभ्यर्थी अनिशु रहमान दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इलाज के बाद अपने घर पहुंचा गया है.अनिशु रहमान दरभंगा के बेनिपुर का रहने वाला है.अपने घर वापस लौटने के बाद अपने अनिशु रहमान ने कहा कि जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया है वो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है. जिन लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. तिरंगा हमारी आन बान और शान है, तिरंगे के अपमान को भूला नहीं जा सकता है है.
सोमवार को पटना के डाक बंगला चौराहा पर हुए प्रदर्शन के 24 घंटे बाद भी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज करने वाले एडीएम केके सिह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पटना शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान घायल हुआ अभ्यर्थी अनिशु रहमान अस्पताल से इलाज के बाद अपने घर पहुंचा गया है. घर वापस लौटने के बाद अपने अनिशु रहमान ने कहा कि जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया है वो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है.#Patna #BiharNews pic.twitter.com/jwnPmEiKRJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 23, 2022