पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ):सोमवार को बिहार की राजधानी में गेस्ट टीचर्स पर चली लाठियां Patna Lathi Charge. 31 मार्च से सेवा समाप्त होने से नाराज़ गेस्ट टीचर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घिराव करने की कोशिश की. शिक्षक जुलूस की शक्ल में सीएम के घर का घेराव करने जा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और आगे बढ़ने नहीं दिया. पुलिस ने शिक्षकों पर लाठियां बरसाई और उन्हें दौड़ा लिया. कई शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.
पटना में गेस्ट टीचर्स पर चली लाठियां. 31 मार्च से सेवा समाप्त करने के फैसले से नाराज़ अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घिराव करने की कोशिश की. जिसको रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #BiharPolice #Patna #lathicharge pic.twitter.com/Q7odbnVfxv
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 1, 2024
बेरोज़गार हुए शिक्षकों के निकले आंसू
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वो लगातार 6 -7 सालों से काम कर रहे है. अब अगर उन्हें ऐसे निकाल दिया जाएगा तो वह क्या करेंगे. उनका आरोप है कि नीतीश कुमार यूपी के लोगों को नौकरी दे रहे हैं और बिहार के युवा बेरोज़गार हैं. शिक्षकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बेवजह मारा.
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वो लगातार 6 -7 सालों से काम कर रहे है. अब अगर उन्हें ऐसे निकाल दिया जाएगा तो वह क्या करेंगे. उनका आरोप है कि नीतीश कुमार यूपी के लोगों को नौकरी दे रहे हैं और बिहार के युवा बेरोज़गार हैं. #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #BiharPolice #Patna pic.twitter.com/NKWxft0pap
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 1, 2024
पुलिस ने किया आरोपों का खंडन
शिक्षकों के प्रदर्शन पर सुशील कुमार डीएसपी, सचिवालय का कहना था कि, “वे बेली रोड से आर्थिक अपराध इकाई तक पहुंचे थे, तब तक हमें सूचना मिल गई और हमने उन्हें वहीं रोक दिया। ये अनुबंध पर नियुक्त शिक्षक थे और इनकी नियुक्ति रद्द हो गई है। इसी संबंध में वे आ रहे थे…लाठीचार्ज नहीं किया गया। इनका नेतृत्व कर रहे 6 लोगों को हिरासत में लिया है…”
#WATCH पटना: अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों के प्रदर्शन पर सुशील कुमार डीएसपी, सचिवालय ने बताया, “वे बेली रोड से आर्थिक अपराध इकाई तक पहुंचे थे, तब तक हमें सूचना मिल गई और हमने उन्हें वहीं रोक दिया। ये अनुबंध पर नियुक्त शिक्षक थे और इनकी नियुक्ति रद्द हो गई है। इसी संबंध में वे आ रहे… pic.twitter.com/R1PD1pWyjJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
हाताश और नाराज़ शिक्षक चुनावों में नीतीश सरकार को सबक सिखाने की बात भी कर रहे थे. विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार बेरोज़गारी को मुद्दा बनाए हुए है ऐसे समय में नौकरी जाने से परेशान युवकों पर लाठी चलवाना सच में नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार को महंगा पड़ सकता है.