Saturday, July 27, 2024

सरकार नई व्यवहार वही:नौकरी मांगो तो मिलेगी लाठी

पटना 

ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा

हफ्ता भर पहले शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई बर्बरता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि आज पटना में एक बार फिर से पुलिसिया बर्बरता दोहरा दी गई. BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर किए गए बदलाव के विरोध में आज करीब 10 हजार से अधिक  की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. अभ्यर्थियों की मांग बीपीएससी आयोग के कार्यालय तक जाने की थी. बड़ी संख्या में छात्रों का हूजूम जमा था.भीड़ के उग्र होने से पहले ही पुलिस ने अपना काम शुरु कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग शुरु कर दिया. अचानक हुए लाठी चार्ज में कई छात्र घायल भी हुए हैं

आपको बता दें कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बीते मंगलवार को आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें यह बताया गया कि इस बार प्रारंभिक परीक्षा एक दिन की जगह दो दिन लिए जाएंगे, साथ ही परीक्षा के रिजल्ट भी परसेंटाइल सिस्टम के आधार पर जारी किये जाएंगे. जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाए.

Latest news

Related news