Sunday, December 22, 2024

पटना: बढ़ सकती है लालू – तेजस्वी की मुश्किलें, राजद MLC के घर सुबह – सुबह IT की रेड

Patna: लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राजद एमएलसी के घर आज इनकम टैक्स की रेड पड़ी. फिलहाल यह मामला चोरी का बताया जा रहा है. इस रेड के बाद एक बार फिर राजद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.IT Department ने ये छापेमारी पटना के पॉश इलाके में की है.

Patna: लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राजद एमएलसी के घर इनकम टैक्स की पड़ी रेड
Patna: लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राजद एमएलसी के घर इनकम टैक्स की पड़ी रेड

RJD MLC विनोद जायसवाल के घर रेड  

खबरों के मुताबिक, राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकाने पर शुक्रवार को सुबह- सुबह आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची. आयकर की टीम उनके पटना के बोरिंग स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची है. यह छापेमारी कोलकाता से आई आईटी की टीम ने किया. ये छापेमारी चोरी से जुड़े मामले में की जा रही है. राजद के विधान पार्षद विनोद जायसवाल शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं.

RJD एमएलसी विनोद जायसवाल ने शराबबंदी का किया विरोध

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल ने शराबबंदी का विरोध करते हुए कहा था कि – जब से शराबबंदी लागू हुई है तब से हजारों करोड़ रुपये का बिहार सरकार को राजस्व घाटा हो रहा है. इसलिए इस शराबबंदी को तत्काल खत्म कर बिहार में शराब की आपूर्ति को खोल देना चाहिए. बिहार के हित में शराबबंदी खत्म होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Sudha Murty: इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामांकित; प्रधानमंत्री बोले-“नारी शक्ति का प्रमाण”

नीतीश की जिद की वजह से अभी तक शराबबंदी है लागू – विनोद जायसवाल

जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि अभी दो माह पहले तो नीतीश कुमार से साथ राजद की सरकार चल रही थी, तब आपने यह मांग क्यों नहीं उठायी, तब विनोद जायसवाल ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती हैं कि बिहार में शराबबंदी खत्म हो, लेकिन नीतीश कुमार जिद्दी है, उनके जिद की वजह से अभी तक शराबबंदी लागू है. जिसमें हजारों गरीब तबके के लोग जेलों में बंद है और बिहार सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसलिए शराबबंदी खत्म होनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news