Friday, November 22, 2024

Patna Crime: लालू के करीबी है आरोपी इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही? कार्यपालक अरविंद सिंह हमला मामले में बीजेपी ने सीएम नीतीश को घेरा

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): पटना में मंगलवार रात नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले ने अब सियासी रंग लेना शुरु कर दिया है. बीजेपी ने गया डोभी में नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों नयन यादव और तनुज यादव को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का करीबी बताया है.

क्या नीतीश कुमार ने राजद के गुंडे के आगे घुटने टेक दिए हैं?

इस मामले में बीजेपी एक्टिव हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है कि आरोपी क्योंकि लालू यादव के करीबी है इसलिए नीतीश सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. कुंतल कृष्ण ने कहा, “बिहार फिर से राजद और लालू प्रसाद यादव संपोषित माफियाओं और गुंडों की चपेट में आ गया है. बिहार आज जंगल राज की आग में धड़क रहा है. राजधानी पटना में रजत के गुंडों ने फिर से एक सरकारी अधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला किया. अधिकारी अरविंद कुमार सिंह आज अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. लगभग दो दिन गुजारने के बाद भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी तनुज यादव और नयन यादव राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं.” उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए पूछा, “नीतीश कुमार जी अब कहां गई आपकी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी. क्या नीतीश कुमार की सरकार ने राजद के गुंडे और माफियाओं के आगे घुटने टेक दिए हैं?”

बीजेपी क्यों ले रही है लालू यादव का नाम

असल में घटना के समय घायल अरविंद कुमार के भाई विजय सिंह भी गाड़ी में मौजूद थे उनका कहना है कि नशे में धुत युवकों ने गाड़ी रोक चाबी निकालने की कोशिश की. विजय सिंह ने कहा कि आरोपी बार-बार कह रहा था, “मेरा नाम तनुज यादव है. मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं. तुमको जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना.” इसी बयान की बुनियाद पर बीजेपी आरोपी को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र यादव का बेटे तनुज यादव बता रही है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime: मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं…तुमको जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना, पटना…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news