Friday, November 8, 2024

PATNA : सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले, फ्रॉड लोग हैं

PATNA: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठनंधन के बीच बयानबाजियों का दौर चल रहा है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पिछले दिनों तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को पानी पिलाते थे. सम्राट चौधरी के इस बयान पर पर लालू की बेटी रोहिणी ने पलटवार किया है.

PATNA- रोहिणी ने BJP और मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला

बिहार में लोकसभा चुनाव के चलते उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. सारण से महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य लगातार लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपनी ओर कर रही हैं. मंगलवार को चुनाव प्रचार में जाने से पहले रोहिणी ने BJP और मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. रोहिणी ने कहा की सारण में मां-बहनो को पूरा प्यार और स्नेह मिल रहा है. कड़ी धूप में महिलाएं और अन्य मतदाता इंतज़ार कर रहे हैं. रोहिणी ने सारण की जनता से अपील की है कि वे अपना सहयोग दे और वे सबकी सेवा करेंगी.

नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचारियों को जगह – रोहिणी

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के यह कहने पर कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को सरकार संरक्षण देती थी, इसके जवाब देते हुए रोहिणी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को जगह दी जा रही है. मुजफ्फरपुर बालिका ग्रह कांड पर क्यों नहीं बोलते हैं. बीजेपी ने सारण में पूरी ताकत लगा दी है, इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि भाजपा तो ताकत पर लड़ती है और हम तो जनता के प्यार व मोहब्बत के साथ लड़ते हैं. ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कर लें कोई लाभ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें:Congress : पीएम की शिकायत लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग,आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

तेजस्वी के पानी पिलाने वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने कहा कि सम्राट चौधरी क्या करते थे? यह फर्जी डिग्री वाले, फ्रॉड लोग है. इस बार तेजस्वी ने ऐसा पानी पिलाया कि पीएम को बार बार बाहर आकर तेजस्वी और लालू परिवार को घेरना पड़ रहा है. वहीं अश्विनी चौबे को बक्सर से पत्ता काटने पर रोहिणी ने उनको खुला ऑफर दिया है और कहा कि चौबे आकर उनके साथ चुनाव प्रचार करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news