Lucknow: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान पर से आफतों के बादल और कंट्रोवर्सी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं . खासतौर पर फिल्म का गाना बेशर्म रंग काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है . एक तरफ जहाँ गाने को अभद्र और अश्लील बताया जा रहा है. वहीँ दूसरी तरफ गाने को धार्मिक रंग देने की भरपूर कोशिश की जा रही है . इसी बीच फिल्म के गाने को हटाने को लेकर मानवाधिकार आयोग से शिकायत भी की गई है .
क्या है मामला ?
आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने मामले को लेकर NHRC में याचिका दर्ज कराई है . जिसमें पठान फ़िल्म से बेशर्म रंग गाना हटाये जाने की मांग की गई है . शिकायत में कहा गया, जिसे लोग भगवा बोल रहे है वह दरअसल मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत मायने रखता है. यह मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग भी है.
हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए खतरा है बेशर्म रंग ?
फिल्म का गाना हिंदू मुस्लिम एकता की भावनाओं को भी आहत करने वाला बताया गया है . तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकार आयोग में याचिका दर्ज की गई है .
अब देखना होगा कि इस याचिका पर आयोग सुनवाई करता है या नहीं . सवाल ये भी है अगर आयोग इस पर सुनवाई करता है तो क्या बेशर्म रंग को पठान फिल्म से हटा दिया जाएगा .
ये भी पढ़ें- 21 साल बाद भारतीय ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, सरगम कौशल बनी मिसेज…