Thursday, February 6, 2025

Pathan Controversy : पूर्व सीएम अखिलेश के बयान पर BJP का पलटवार, जानिये पूरा मामला

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा शाहरुख की फिल्म ‘ पठान’ को लेकर दिए गए बयान पर अब बीजेपी का पलटवार आया है. पठान विवाद ने सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक हंगामा मचा रखा है. यही हंगामा अब यूपी में तेज हो गया है. इस बीच बीजेपी सांसद व बीजेपी किसान मोर्चा के रास्ट्रीय अध्य्क्ष राजकुमार चाहर का बयान सामने आया है . जो उन्होनें शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘ पठान’ को लेकर दिया है.

बीजेपी नेता ने क्या कहा

फिल्म पर बयान देते हुए चाहर ने कहा कि फ़िल्म के जिस गाने में जिस रंग को बेशर्म रंग बताया गया है ,वह देश की आजादी का रंग है, इस रंग को सर पर बांधकर चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह सूली चढ़ गए,जो देश के रणबांकुरों का रंग है,उस रंग को फ़िल्म में बेशर्म रंग बताया गया है ,जो कि सही नहीं है ,इस रंग के स्थान पर किसी और रंग का इस्तेमाल हो सकता था ..लेकिन यह जानबूझकर किया गया चाहे शाहरुख खान हों या अन्य लोग यह सब भारतीय संस्कृति को नीचा दिखाने के लिये करते हैं और अखिलेश यादव जी इसका समर्थन करते हैं.

अखिलेश यादव के एक वर्ग विशेष के पोषक हैं ,इसलिये वह इस तरह का बयान दे रहे हैं ,वह एक वर्ग को सन्तुष्ट करने की राजनीति करते हैं और उसके लिए वह किसी भी स्तर तक जा सकते हैं,तुस्टीकरण की राजनीति करते हैं,अखिलेश जी को कब अक्ल आएगी यह तो वो ही बता सकते हैं या फिर वह इसी वर्ग के लिए काम करते रहेंगे.

अखिलेश ने क्या कहा था

अखिलेश ने बिना किसी फिल्म या अभिनेता का नाम लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि फिल्में एंटरटेनमेंट का साधन होती हैं लेकिन बीजेपी ने इसे भी सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नफरत की तलवार से सिनेमा को भी दो फाड़ किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिनेमा को लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला किया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news