Friday, November 8, 2024

Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रोडक्ट्स बनाने का लाइसेंस रद्द, यहां देखें लिस्ट

Patanjali Ayurved: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है. भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद अब बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को एक बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 114 उत्पादों के निर्माण का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें हाई बीपी, शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं.

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए हलफनामे में ये जानकारी दी है. सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने की वजह से कंपनी के लाइसेंस को रोका गया है. इन उत्पादों का निर्माण दिव्य फार्मेसी पतंजलि प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

राज्य सरकार द्वारा रामदेव की जिन औषधियों के निर्माण पर रोक लगाई गई है, उनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, आई ड्रॉप, खांसी और थाइराइड जैसी बिमारियों में प्रयोग होने वाली दवाई शामिल है. सरकार की ओर से इन सभी दवाइयों के इस्तेमाल पर लोग लगा दी गई है. इसके साथ ही इनके निर्माण के लिए लाइसेंस को रद्द कर दिया है.

इन सभी दवाओं का लाइसेंस हुआ रद्द

उत्तराखंड सरकार क्र द्वारा जिन 14 औषधियों के निर्माण का लाइसेंस रद्द किया गया है उनमे ये सभी उत्पाद शामिल हैं.

– श्वासारि गोल्ड
– श्वासारि वटी
– श्वासारी प्रवाही
– श्वासारि अवलेह
– ब्रोंकोम
– मुक्तावटी एक्सट्रा पावर
– लिपिडोम
– बीपी ग्रिड
– मधुग्रिट
– मधुनाशिनी वटी एक्सट्रा पावर
– लिवामृत एडवांस
– लिवोग्रिट
– आईग्रिट गोल्ड
– पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप

ये भी पढ़ें:Baba Ramdev: दूसरा माफीनामा भी हुआ नामंजूर, कोर्ट ने कहा- बाबा और बालकृष्ण ने जानबूझकर अवज्ञा की

प्रदेश सरकार की तरफ से इस आदेश की  कॉपी सभी जिला निरीक्षकों को दे दी गई है. इसके साथ ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय को पूरी जानकारी दी गई है. दरअसल पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने इस मामले में नाराज़गी जताते हुए माफ़ी मांगने का आदेश दिया था, जिसके बाद पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से अखबारों में माफीनामा भी छापा गया है. इस मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news