Tuesday, January 21, 2025

पशुपति पारस शामिल होंगे महागठबंधन में,लालू यादव से मिलने पहुंचे राबड़ी आवास पर

पटना,19 जनवरी : बिहार के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस Pashupati Paras  महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस लाल यादव से मिलने के लिए 10 सर्कुलर रोड राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं. अब लगभग ये तय माना जा रहा है कि  पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं .

Pashupati Paras का महागठबंधन में जाना तय

पशुपति पारस ना केवल  इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे बलकि महागठबंधन में शामिल होते ही विधानसभा का चुनाव भी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव से मुलाकात के बाद जल्द ही पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर देंगे. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने अपनी तरफ से सहमति दे दी है ऐसे में समय और तारीख का ऐलान जल्द ही हो जाएगा.

दही चूरा भोज पर ही तय हो गया था

आपको बता दें कि इससे पहले लालू यादव दही चूरा के भोज पर पशुपति पारस के आवास पर गए थे. वहां पर दही चूरा खाकर उन्होंने इशारा कर दिया था कि जल्द पशुपति पारस हमारे साथ आएंगे. दरअसल एनडीए ने जो व्यवहार पशुपति पारस के साथ किया उससे वो नाराज थे. फिर भी 2024 के चुनाव में चुप रहकर एनडीए की मदद करते रहे लेकिन उसके बाद भी उनको बीजेपी ने हासिये पर डाल दिया. चिराग पासवान को बीजेपी ने अहमियत दी लेकिन पशुपति पारस को दरकिनार कर दिया. इसके बाद से  ही  पशुपति पारस एनडीए से अलग अपनी एक नई राह तलाश रहे थे. लेकिन अब यह साफ हो गया कि जल्द ही महागठबंधन के साथ आ सकते हैं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जो राजद के राज्यसभा सांसद हैं संजय यादव ने क्या कुछ कहा है लिए हम आपको सुनाते हैं

रिपोर्ट : संजय कुमार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news