पटना : अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) बिहार में एनडीए के एलायंस के बीच के लगातार रुठने मनाने का दौर जारी है. बीजेपी की सबसे बड़ी मुश्किल है कि एक सहयोगी को मनाते है तो दूसरा नाराज हो जाता है. ताजा मामला Pashupati Paras पशुपति पारस का है.
Pashupati Paras – चिराग दोनों के लिए हाजीपुर बना नाक का सवाल
बिहार में हाजीपुर सीट को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी के दोनों अध्यक्ष पशुपति पारस और चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. चिराग पासवान ने बीजेपी नेतृत्व के सामने ये मांग रखी थी कि उन्हें अपने पिता की परंपरागत सीट मिलनी चाहिये, वहीं पशुपति पारस का दावा है कि वो यहां से वर्तमान सांसद है इसलिए उनका ही इस सीट पर दावा है. दो दिन पहले चिराग पासवान ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इशारों इशारों में बता दिया था कि उनकी मांग मान ली गई है. अब बिहार में पशुपारस ने इसी खबर के बाद बड़ा बयान दिया है.
लोकजनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस की एनडीए को चेतावनी……अगर गठबंधन में उचित सम्मान नहीं मिला तो और भी रास्ते खुले हैं….हाजीपुर सीट पर फंसा है पेंच #Bihar #PashupatiParas #BiharNews #BiharPolitics pic.twitter.com/iPxY3DjANJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 15, 2024
हर हाल में हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव -पशुपति पारस
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आज संसदीय दल की बैठक की, जिसमें उन्होने ऐलान किया कि उनके सांसद उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट से वो जीतकर संसद में पहुंचे हैं. पशुपति पारस ने अपने संसदीय दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अप्रैल और मई महीने में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. हमारी पार्टी ने 2014 से लेकर अब तक NDA के साथ रही हैं.अभी तक ईमानदारी और वफादारी से गठबंधन के साथ मित्रता निभाई है.
गठबंधन में उचित सम्मान नहीं मिला तो ….
पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज हमने अपने पदाधिकारियो के साथ बैठक की है. हमारे पास मीडिया के जरिये जो जानकारी आई रही है, उसके मुताबिक सीट के बंटबारे मे हमें तवज्जो नहीं दी गई है. जिसके कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है.पारस ने कहा कि राजनीति करने वालो लोग कोई साधु नहीं होते , उन्हें जनता के बीच जाना पड़ता है.
य़े भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024 Date: शनिवार 3 बजे चुनाव आयोग करेगा चुनावों की तारीखों…
‘बीजेपी नेतृत्व फैसला करने से पहले एक बार फिर सोचे’
पशुपति पारस ने कहा कि हमारे संसदीय बोर्ड की मांग है कि बीजेपी नेतृत्व फैसला लेने से पहले एक बार फिर से विचार करे. उन्होने कहा कि हम तब तक इंतजार करेंगे तब तक की बीजेपी अपनी लिस्ट जारी नहीं कर देती है. पशुपति पारस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें गठबंधन में उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारे लिए और भी दरवाजे खुले हैं. हम लोग स्वतंत्र हैं, कही और से भी चुनाव लड़ सकते है.