अगामी विधानसबा चुनावी की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है.
जानिए किसको बनाया गया है सह प्रभारी
बीजेपी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस संबंध में एक पत्र भी पोस्ट किया है. पत्र में लिखा है राजस्थान के प्रभारी प्रह्लाद जोशी के साथ सह-प्रभारी होंगे नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ओम माथुर के सह प्रभारी होंगे मनसुख मंडाविया, वहीं मध्य प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव को असिस्ट करेंगे अश्विनी वैष्णव इसके अलावा तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर का साथ देने के लिए सुनील बंसल को सह-प्रभारी बनाया गया है.
4 जुलाई को बदले थे 4 राज्यों के अध्यक्ष
चुनावी राज्य तेलंगाना में संजय कुमार को हटाकर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. वहीं आंध्र प्रदेश में डी. पुरंदेश्वरी को अध्यक्ष बनाया गया. झारखंड में दीपक प्रकाश की जगह पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.पंजाब में लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष रहे अश्विनी शर्मा को हटाकर उनकी जगह पर कांग्रेस छोड़कर आये वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को पंजाब का नया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Maha Politics: ‘सूट बूट बना कर बैठे लोग दुखी हैं कि अब उसका क्या करें?’ आखिर Nitin Gadkari कहना क्या चाहते हैं ?