Friday, December 13, 2024

Parliament winter session: बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से सोनिया गांधी के कनेक्शन का उठाया मुद्दा

Parliament winter session: सोमवार को संसद की शुरुआत पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी सांसद अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसद इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.


कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसदों द्वारा प्रश्नकाल के दौरान अलग-अलग मुद्दे उठाने के बाद ऐसा किया गया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. जिसके बाद लोकसभा की बैठक फिर शुरु हुई लेकिन इस बार भी विपक्ष की ओर से “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाए जाने के बाद सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Parliament winter session: निशिकांत दूबे ने सोनिया गांधी पर लगाए आरोप

इस बीच सदन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से सोनिया गांधी के कनेक्शन का मुद्दा उठाया. जिसपर काफी हंगामा हुए. सदन के बाहर निशिकांत दुबे एएनआई से कहा कि विपक्ष उनकी आवाज और अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा, “देश को कांग्रेस, विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानने का अधिकार है. यह संसद सदस्य का अधिकार है कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाए.”
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “लेकिन विपक्ष मेरी आवाज और उनके (विपक्ष) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है. सोरोस जैसे लोग जो देश को बांटना चाहते हैं और खालिस्तान का समर्थन करना चाहते हैं…उनका गठजोड़…कांग्रेस पार्टी फंस गई है.”

राज्यसभा दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित

शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा बढ़ने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
धनकड़ ने सुबह सबसे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. लेकिन इसके बाद कांग्रेस की तरफ से पेश किए गए अडानी मामले के प्रस्तावों को अस्वीकार करने के मामले ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया.
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने एएनआई को बताया कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, “हम अडानी मुद्दे, संभल और मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं…सरकार अडानी मुद्दे पर कभी चर्चा नहीं करती। वे इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे कि हम सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं…भाजपा नहीं चाहती कि सदन चले.”
इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में बोलने के लिए खड़े हुए और आरोप लगाया कि वह बोलने का मौका मिलने के लिए काफी समय से हाथ उठाकर इंतजार कर रहे थे.
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा कि वह उन पर आरोप लगाने के बजाय उस मुद्दे पर बात करें जिसे वह उठाना चाहते हैं.
इसपर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में आरोप लगाया कि केंद्र नहीं चाहता कि संसद चले और सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
इसपर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “हमने भारतीय संविधान को अपनाने की एक सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश करके अपना वर्तमान सत्र शुरू किया है. पूरे सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो सका. किसी को भी सदन को ठप नहीं करना चाहिए…”

इसपर जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर उंगली उठाई और उन पर केंद्र की योजना में भागीदार होने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने धनखड़ द्वारा नेताओं के दिए गए नोटिस को खारिज किए जाने पर कहा, “यह सबसे अनुचित बात है.” उन्होंने सभापति से कहा कि उन्हें सदन की रक्षा करनी चाहिए और ऐसे “खेलों” में भाग नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Bomb threat to schools: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को भेजे गए बम की धमकी, जानिए ईमेल में क्या है लिखा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news