Wednesday, December 18, 2024

Parliament Winter Session: ‘मोदी-अडानी एक हैं’ जैकेट पहनकर विपक्ष ने किया अनोखा प्रदर्शन, राहुल, प्रियंका भी हुए शामिल

Parliament Winter Session: गुरुवार को विपक्ष के संसद में ‘मोदी अडानी एक हैं’ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया. अडानी अभियोग मुद्दे पर जारी विरोध का ये अलग अंदाज था.
विपक्ष अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहा है, जिन पर उनके भतीजे के साथ अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप में अभियोग लगाया है.

कोई अपने खिलाफ जांच करवा सकता है क्या-राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “…मोदी जी अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे…मोदी और अदानी एक हैं. दो नहीं हैं, एक हैं.” अडानी मामले पर विरोध में विपक्षी सांसदों के साथ शामिल हुए.

Parliament Winter Session: विपक्ष के अनोखे प्रदर्शन में एसपी और टीएमसी नहीं हुए शामिल

वहीं कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हुए. लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुई सोमवार की बैठक के बाद ही जहां टीएमसी ने साफ कर दिया था कि वो सिर्फ कांग्रेस के अजेंड़े पर नहीं चल सकती वहीं संभल मामला लोकसभा में उठाने का मौका मिलने के बाद ऐसा लगता है समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.
अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में अब कांग्रेस, आप, राजद, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ही शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Beef ban: असम सरकार ने सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news