Thursday, October 17, 2024

Parliament Winter Session: संसद में सुरक्षा में चूक मामले पर गतिरोध जारी, विपक्ष ने फिर किया संसद भवन में प्रदर्शन

बुधवार सुबह सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग करने वाले विपक्ष के कुछ सदस्यों ने तख्तियां लेकर सदन के वेल में प्रवेश किया जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:15 बजे और फिर सुबह 11.30 तक स्थगित की गई है. वहीं, जब राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरु हुई तो वहां मौजूद सांसदों ने एक साथ खड़े होकर उपराष्ट्रपति के प्रति सम्मान जताया और मंगलवार को टीएमसी सांसद की कि मिमिक्री पर दुख जताया. सांसदों के खड़े होने पर उपराष्ट्रपति भावुक हो गए और कहा कि आपके इस सम्मान जताने के भाव ने मुझे दिल तक छू लिया है.

विपक्ष ने फिर किया गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन

मंगलवार की तरह ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ उनके निलंबन पर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

खड़गे के चेंबर में हुई विपक्षी दलों की बैठक

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष ने एक मत से ये विचार रखे कि संसद से विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह मोदी सरकार की लोकतंत्र विरोधी सोच दिखाता है. हमारी यही मांग है कि गृह मंत्री को संसद सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर दोनों सदनों में बयान देना चाहिए.


मकर द्वार पर निलंबित सांसदों का प्रदर्शन जारी

वहीं मंगलवार की तरह ही निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.


विपक्ष सरकार के सुरक्षा में चूक मामले पर गृहमंत्री के बयान से कम में मानने को तैयार नहीं हो तो सरकार भी इस मामले पर बहस के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-JN.1 Covid Strain : कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने, WHO ने नए वेरियंट को कम खतरनाक माना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news