Parliament Winter Session: सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात सभा पार्टियों सदन के नेताओं की मुलाकात के बाद ये जानकारी आ रही थी कि मंगलवार से सदन सुचारु रुप से चलेगा. लेकिन मंगलवार सुबह सबसे पहले INDIA गठबंधन के नेताओं ने अडानी के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वह आरोप लगा रहे थे कि मोदी सरकार अडानी के मामले पर चर्चा से भाग रही है. वहीं कांग्रेस के सांसदों ने सदन से इसी मुद्दे पर वॉकआउट भी किया.
INDIA गठबंधन के नेताओं ने अडानी के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार अडानी के मामले पर चर्चा से भाग रही है। pic.twitter.com/tPmTWjaZTu
— Congress (@INCIndia) December 3, 2024
Parliament Winter Session:समाजवादी पार्टी भी संभल मुद्दे पर चर्चा चाहती है
वहीं एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मीडिया से कहा कि वह संभल मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहते है. अखिलेश ने कहा संभल में पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा, “जिस दिन से सदन चला है उस दिन से ही समाजवादी पार्टी ने संभल को लेकर अपनी बात रखने की कोशिश की है. सदन में संभल को लेकर हम लोग चर्चा करना चाहते हैं.”
“जिस दिन से सदन चला है उस दिन से ही समाजवादी पार्टी ने संभल को लेकर अपनी बात रखने की कोशिश की है। सदन में संभल को लेकर हम लोग चर्चा करना चाहते हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, दिल्ली pic.twitter.com/bP7Ef7DGUF
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 3, 2024
सोमवार को स्पीकर के साथ मीटिंग के बाद क्या जानकारी आई थी सामने
सोमवार को ऐसी खबर आई की संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति बन गई है. इसके साथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों में संविधान पर चर्चा के लिए तारीखें तय कर दी गई हैं. ये सहमति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सभी पार्टियों के सदन के नेताओं के साथ बैठक के बाद बनने की बात कही गई.
संभल और बांग्लादेश मुद्दे पर चर्चा हो सकती है
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष के अवसर पर निचले सदन में 13 और 14 दिसंबर को तथा उच्च सदन में 16 और 17 दिसंबर को इस पर चर्चा होगी.
समाजवादी पार्टी और टीएमसी को लोकसभा में क्रमशः संभल मुद्दा और बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को उठाने की अनुमति दी जा सकती है.
हलांकि विपक्ष चाहता है कि नियमित संसदीय कार्यवाही फिर से शुरू करने पर सहमति जताने से पहले संविधान पर चर्चा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा की जाए.
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “हमें उम्मीद है कि मंगलवार से संसद अपना काम शुरू कर देगी. सकारात्मक बातचीत हुई है.”
Parliament Winter Session: कांग्रेस को अडानी मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं मिली
हालांकि, अडानी मुद्दे के संबंध में कांग्रेस को वह नहीं मिल सकता जो वह चाहती है। विवादास्पद मुद्दे पर किसी विशेष चर्चा की संभावना कम है। विपक्षी सदस्य अन्य बहसों के दौरान इस पर बात कर सकते हैं.
कांग्रेस लगातार अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने का मुद्दा उठाती रही है. संभल हिंसा और मणिपुर अशांति जैसे मामलों पर विपक्ष के जोरदार विरोध के साथ-साथ 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है.
अडानी अभियोग विवाद, उत्तर प्रदेश के संभल में हाल की हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही एक और दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश को मिला 76वां जिला, नाम होगा ‘महाकुंभ मेला’