Parliament Session: गुरुवार को राज्यसभा में फिर से हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने अपने अडानी समेत विभिन्न मुद्दों पर दिए गए नोटिस पर चर्चा की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष के पास राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
Parliament Session: राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
उन्होंने धनखड़ को उच्च सदन का “सबसे बड़ा व्यवधान” करार देते हुए कहा, “उनके कार्यों ने भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.” कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि सभापति के साथ कोई “व्यक्तिगत लड़ाई” नहीं है.
गुरुवार के लिए सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं. लेकिन हंगामें के चलते सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में ओम बिरला ने गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया
वही लोकसभा में भी विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा देखने को मिला. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से लिंग और जाति पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचने का आग्रह किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिन की घटना अनुचित थी, खासकर किसी भी सदस्य, खासकर महिलाओं पर व्यक्तिगत टिप्पणियों के संबंध में. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और उन्होंने सदस्यों से अपने भाषणों में जाति, समाज या लिंग से संबंधित व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचने का आग्रह किया.
विपक्ष ने बदला नारा, “मोदी अडानी एक है” से किया “देश बिकने नहीं देंगे”
अडानी मामले को लेकर भारतीय विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने तख्तियां लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मामले की आलोचना तेज कर दी.
विपक्ष का कहना है कि, “INDIA गठबंधन संसद में अडानी पर चर्चा करना चाहता है. लेकिन अडानी को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी लगातार संसद स्थगित करवा रहे हैं. लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं. आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में मोदी सरकार की इस मनमानी और तानाशाही का विरोध किया.”
देश बिकने नहीं देंगे
INDIA गठबंधन संसद में अडानी पर चर्चा करना चाहता है।
लेकिन अडानी को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी लगातार संसद स्थगित करवा रहे हैं। लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं।
आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में मोदी सरकार की इस मनमानी और तानाशाही का… pic.twitter.com/Ia9C0ucLzh
— Congress (@INCIndia) December 12, 2024
संसद में सोनिया गांधी के खिलाफ गिरिराज सिंह ने किया प्रदर्शन
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व और हंगरी-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया है.