Parliament session: मंगलवार, 10 दिसंबर को भी अडानी मामले पर चर्चा और कांग्रेस के हंगरी-अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक जॉर्ज सोरोस से कथित संबंधों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में हंगामा हुआ. सोमवार को हंगामें के चलते स्थगित हुई कार्यवाही जब मंगलवार को फिर से शुरू हुई. जहां लोकसभा में 6 मिनट के भीतर ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं राज्यसभा में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. लगातार नारेबाजी और शोरगुल के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Parliament session: राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थागित
सुबह हंगामें के बाद राज्यसभा को पहले 12 बजे तक के लिए स्थागित किया गया था. लेकिन 12 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही पुनः शुरू हुई, विपक्षी नेताओं और सत्ता पक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सदन में भारी हंगामा मच गया. जिसके बाद उच्च सदन बुधवार, 11 दिसंबर को प्रातः 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
ओम बिरला ने एनडीए और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के व्यवहार पर खेद जताया
मंगलवार को लोकसभा में भी पक्ष और विपक्ष का हंगामा जारी रहा. सुबह सदन शुरु होने के 6 मीनट के अंदर ही सदन को 12 बजे तक के लिए स्थागित कर दिया गया फिर 12 बजे जब बैठक शुरु हुई तो लगातार नारेबाजी और व्यवधान के बीच, लोकसभा को भी दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब लोकसभा की बैठक बुधवार, 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में व्यवधानों पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए खेद है कि आज विपक्ष और सत्ता पक्ष के प्रमुख नेताओं का व्यवहार संसद के मानदंडों के अनुरूप नहीं है…मैं सभी पक्षों से – चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी पार्टी के सदस्यों से – संसद की गरिमा, परंपराओं और प्रतिष्ठा को बनाए रखने का अनुरोध करता हूं. यदि गरिमा और मानदंडों को बरकरार रखा जाता है, तो लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा.”
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने फिर किया प्रदर्शन
मंगलवार को भी रोज़ की तरह विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से जवाब की मांग की.
टी-शर्ट और मुखौटों के बाद आज विपक्षी सांसद जिसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शामिल थे. मोदी अडानी की तस्वीर वाले थैले लिए हुए नज़र आए. विपक्ष अपने प्रदर्शन में “सदन चलाओ” की मांग कर रहा था. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्र के आरोप कि विपक्ष संसद को नहीं चलने दे रहा है, पर कहा कि “यह सरकार है जिसने संसद को नहीं चलने देने का फैसला किया है”.
मोदी-अडानी एक हैं
तो सेफ हैं pic.twitter.com/CjdEFno7yZ— Congress (@INCIndia) December 10, 2024
मेरी आवाज दबाई जा रही है: निशिकांत दुबे
उधर सत्ता पक्ष भी जॉर्ज सोरोस का सोनिया गांधी से क्या संबंधों को लेकर सदन में हंगामा कर रहा है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एएनआई से कहा कि सदन में उनकी आवाज़ दबाई जा रही है. उन्होंने कहा, “विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है…उनकी हिम्मत नहीं है कि वे चर्चा करें…उन्होंने हमेशा देश को तोड़ने की कोशिश की है.”
तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूछा कि कांग्रेस इस बात पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रही है कि जॉर्ज सोरोस का सोनिया गांधी से क्या संबंध है. उन्होंने कहा, “वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं और फिर सदन के बाहर अराजकता फैला रहे हैं.”
ये भी पढ़ें-धोखेबाज़’ कहने पर AAP नेता ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मुकदमा