Sunday, December 22, 2024

Parliament session : NEET पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा, 1 जुलाई तक स्थगित हुआ सदन

Parliament session :शुक्रवार को दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही फिर से शुरू हुई. विपक्ष ने ‘नीट मुद्दे’ और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताओं पर चर्चा की मांग की, जिसके कारण दोनों सदनों को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि बाद में सदन फिर से शुरू हो गया, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही बाद में 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Parliament session :राहुल गांधी ने सदन में की NEET पर चर्चा की मांग

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “…हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं. इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे…”


जिसके बाद हुए हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है.

ये भी पढ़ें- Delhi Rains: एयरपोर्ट की छत गिरने पर कांग्रेस ने पीएम को घेरा, प्रियंका गांधी बोली- प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news