Thursday, December 19, 2024

Parliament monsoon session: पीएम मोदी की विपक्ष से अपील ‘देश के लिए करें सहयोग’,पीएम ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री का गला घोंटने का लगाया आरोप

Parliament monsoon session: आज से संसद का मानसून सत्र शुरु हो गया है. ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में मोदी 3.0 सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को दिए बयान में विपक्ष से ‘देश के लिए सहयोग’ करने की अपील की, साथ ही पिछले सत्र में 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने आरोप लगाया

सावन के पहले सोमवार की दी बधाई

सत्र से पहले मीडिया को दिए अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.”

अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं हम-पीएम मोदी

इसके साथ ही मंगलवार को पेश होने वाले बजट को पीएम मोदी ने अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बताया. उन्होंने कहा, “भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं. व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें…. ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.”
देश के लिए करें सहियोग

Parliament monsoon session: पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील ‘देश के लिए सहयोग’ करे

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए विपक्ष से अपील की, उन्होंने कहा, “… मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था. किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले 4.5 साल तक उपयोग करें. जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए…”

2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने-पीएम

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ. 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता. इसका कोई पश्चाताप तक नहीं है.”

ये भी पढ़ें-Monsoon Session: कल होगा बजट पेश, सत्र में विपक्ष नीट-यूजी, कांवड़ यात्रा विवाद, रेल हादसे जैसे मुद्दों उठाएगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news