Friday, February 7, 2025

Paris 2024 Olympics: देखिए खिलाड़ियों के 5 वायरल वीडियो, जिन्होंने खींचा दुनिया का ध्यान

Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीयों के लिए काफी यादगार रहने वाला है. एक तरफ जहां हम एक भी गोल्ड नहीं जीत पाए वहीं विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने ने करोड़ दिल तोड़ दिए. लेकिन इस सबके बावजूद कई ऐसे विडियो भी सामने आए जो भले ही भारत ये नहीं जुड़े थे लेकिन जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. चलिए आज ऐसे ही पांच वायरल वीडियो के बारे में बात करते हैं.

तुर्की के शूटर यूसुफ़ डिकेक का वायरल पोज़

सबसे पहले तुर्की के शूटर यूसुफ़ डिकेक की बात करते है. जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में अपने लापरवाह, आरामदायक शूटिंग अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. उनका निशाना लगाते समय एक हाथ जेब में रखना और दोनों आँखें खुली ऐसा बायरल हुआ की उसपर लाखों मीम्स बन गए. बात अगर डिकेक के खेल की करें तो उन्होंने अपने साथी शेववल इलैडा तारहान के साथ मिश्रित टीम 10-मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता. आपको बता दें ये उनका लगातार पाँच ओलंपिक था जिसमें वो शामिल हुए थे.

ओलंपिक विजेता इन्वेस्टमेंट बैंकर ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया

दूसरे नंबर पर आते है जस्टिन बेस्ट, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हैं. सबसे पहले तो इन्होंने ओलंपिक में इतिहास रच दिया जब वे रोइंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी बन गए. लेकिन इनकी चर्चा ज्यादा 2,700 पीले गुलाब के फूलों के साथ अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने को लेकर हुई. उन्होंने अपनी लंबे समय से प्रेमिका को 2,700 पीले गुलाब के फूलों के साथ पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर के सामने प्रपोज किया.

फ्रांसीसी एथलीट ने ओलंपिक पिन के साथ किया प्रपोज

तीसरा मौका था स्पेनिश खिलाड़ी एलिस फिनोट ने जब अपने ब्वायफ्रेंड को प्रपोज़ किया. पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल में चौथे स्थान पर रहने का जश्न अपने लंबे समय के साथी स्पेनिश ट्रायथलीट ब्रूनो मार्टिनेज बारगीला को प्रपोज कर मनाया. एलिस फिनोट ने रेस खत्म करते ही ग्रैंडस्टैंड की ओर दौड़ लगाई औऱ अपने प्रेमी को अंगूठी की बजाय ओलंपिक पिन देकर प्रपोज किया.

चीन की शूटर जो हैलो किट्टी स्टिकर के लिए वायरल हुई

चौथा वायरल वीडियो था चीन की झांग कियोनग्यू का जिन्होंने ने अपनी राइफल पर हैलो किट्टी स्टिकर के साथ ऑनलाइन हलचल मचा दी. उन्होंने पेरिस समर ओलंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन शूटिंग फाइनल में कांस्य पदक जीता.

फ्रांसीसी पोल वॉल्टर के प्रइवेट पार्ट से गिर गया बार

एंथनी अम्मीराती, एक फ्रांसीसी एथलीट, पोल वॉल्ट में 5.70 मीटर कूदने में विफल रहा, जिससे ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की उसकी उम्मीदें टूट गईं. लेकिन वो फेमस तब हो गए जब क्वालीफाइंग राउंड के रिप्ले और वीडियो से पता चला की, वह अपनी छलांग लगाने के करीब थे, लेकिन उनके निजी अंग क्रॉसबार को छू गए, जिससे क्रॉसबार नीचे गिर गया और वह बाहर हो गए.

वैसे तो कई लोग भारत के सबसे बड़े व्यवसायी परिवार अंबानी के पेरिस ओलंपिक में मौजूदगी खासकर नवविवाहिता जोड़े अनंत और राधिका के अंदाज के वायरल वीडियोज़ को भी यादगार मान रहे हैं. लेकिन खेल के मैदान से दूर तो पेरिस में काफी कुछ हुआ इसलिए हमने इन्हीं मजेदार लम्हों को आपके लिए पेश किया.

ये भी पढ़ें-Aman Sehrawat: अवसाद से ब्रॉन्ज मेडल तक का सफर, कुश्ती ने बदल दी अमन की दुनिया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news