Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीयों के लिए काफी यादगार रहने वाला है. एक तरफ जहां हम एक भी गोल्ड नहीं जीत पाए वहीं विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने ने करोड़ दिल तोड़ दिए. लेकिन इस सबके बावजूद कई ऐसे विडियो भी सामने आए जो भले ही भारत ये नहीं जुड़े थे लेकिन जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. चलिए आज ऐसे ही पांच वायरल वीडियो के बारे में बात करते हैं.
तुर्की के शूटर यूसुफ़ डिकेक का वायरल पोज़
सबसे पहले तुर्की के शूटर यूसुफ़ डिकेक की बात करते है. जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में अपने लापरवाह, आरामदायक शूटिंग अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. उनका निशाना लगाते समय एक हाथ जेब में रखना और दोनों आँखें खुली ऐसा बायरल हुआ की उसपर लाखों मीम्स बन गए. बात अगर डिकेक के खेल की करें तो उन्होंने अपने साथी शेववल इलैडा तारहान के साथ मिश्रित टीम 10-मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता. आपको बता दें ये उनका लगातार पाँच ओलंपिक था जिसमें वो शामिल हुए थे.
A lesson I learned from #Olympia2024
The winner isn’t who receives the Gold medal 🥇 but who gains the people’s attention
Well done Turkey 🇹🇷 and well done Yusuf Dikec. pic.twitter.com/P30ShMdUBF
— Nayef 🦅🧑🏽💼 (@Nayef_A5) August 9, 2024
ओलंपिक विजेता इन्वेस्टमेंट बैंकर ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया
दूसरे नंबर पर आते है जस्टिन बेस्ट, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हैं. सबसे पहले तो इन्होंने ओलंपिक में इतिहास रच दिया जब वे रोइंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी बन गए. लेकिन इनकी चर्चा ज्यादा 2,700 पीले गुलाब के फूलों के साथ अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने को लेकर हुई. उन्होंने अपनी लंबे समय से प्रेमिका को 2,700 पीले गुलाब के फूलों के साथ पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर के सामने प्रपोज किया.
Gold medal winning rower Justin Best just proposed to his girlfriend Lainey, live on TODAY! 😭💍
Each yellow rose represents the time they’ve been together and the days they’ve have had a Snapchat streak! 🌼🥹 pic.twitter.com/mobeT00SHb
— TODAY (@TODAYshow) August 5, 2024
फ्रांसीसी एथलीट ने ओलंपिक पिन के साथ किया प्रपोज
तीसरा मौका था स्पेनिश खिलाड़ी एलिस फिनोट ने जब अपने ब्वायफ्रेंड को प्रपोज़ किया. पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल में चौथे स्थान पर रहने का जश्न अपने लंबे समय के साथी स्पेनिश ट्रायथलीट ब्रूनो मार्टिनेज बारगीला को प्रपोज कर मनाया. एलिस फिनोट ने रेस खत्म करते ही ग्रैंडस्टैंड की ओर दौड़ लगाई औऱ अपने प्रेमी को अंगूठी की बजाय ओलंपिक पिन देकर प्रपोज किया.
UPSIDE-DOWN WORLD — French athlete Alice Finot gets down on one knee to propose to her boyfriend following her 3000m steeplechase win at the Paris Olympics. pic.twitter.com/KPbfYioDyV
— Toria Brooke (@realtoriabrooke) August 8, 2024
चीन की शूटर जो हैलो किट्टी स्टिकर के लिए वायरल हुई
चौथा वायरल वीडियो था चीन की झांग कियोनग्यू का जिन्होंने ने अपनी राइफल पर हैलो किट्टी स्टिकर के साथ ऑनलाइन हलचल मचा दी. उन्होंने पेरिस समर ओलंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन शूटिंग फाइनल में कांस्य पदक जीता.
Girl you just wear your pink , take your #hellokitty and go score that Olympic medal in shooting #zhangqiongyue
How can you not like girls pic.twitter.com/HfNyi5W7m7— 爱来自瓷器 (@lovefromchinaaa) August 2, 2024
फ्रांसीसी पोल वॉल्टर के प्रइवेट पार्ट से गिर गया बार
एंथनी अम्मीराती, एक फ्रांसीसी एथलीट, पोल वॉल्ट में 5.70 मीटर कूदने में विफल रहा, जिससे ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की उसकी उम्मीदें टूट गईं. लेकिन वो फेमस तब हो गए जब क्वालीफाइंग राउंड के रिप्ले और वीडियो से पता चला की, वह अपनी छलांग लगाने के करीब थे, लेकिन उनके निजी अंग क्रॉसबार को छू गए, जिससे क्रॉसबार नीचे गिर गया और वह बाहर हो गए.
French Pole Vaulter Anthony Ammirati’s Olympic medal dreams came crashing down after his Pole struck the other pole😶😭
“It’s a big disappointment. I’m a bit gutted” he said. #anthonyammarati #Olympics #polevault #Paris2024 pic.twitter.com/xnSQnVlfiT
— Hockey Patrol (@HockeyPatrol) August 6, 2024
वैसे तो कई लोग भारत के सबसे बड़े व्यवसायी परिवार अंबानी के पेरिस ओलंपिक में मौजूदगी खासकर नवविवाहिता जोड़े अनंत और राधिका के अंदाज के वायरल वीडियोज़ को भी यादगार मान रहे हैं. लेकिन खेल के मैदान से दूर तो पेरिस में काफी कुछ हुआ इसलिए हमने इन्हीं मजेदार लम्हों को आपके लिए पेश किया.
ये भी पढ़ें-Aman Sehrawat: अवसाद से ब्रॉन्ज मेडल तक का सफर, कुश्ती ने बदल दी अमन की दुनिया