Wednesday, January 15, 2025

AIMIM नेता आरीफ जमाल के परिजनों से मिलने पहुंचे Pappu Yadav,दिया मदद का भरोसा

ब्यूरो रिपोर्ट, सीवान : सीवान के हुसैनगंज मे AIMIM के जिलाध्यक्ष आरीफ जमाल की हत्या से इलाके में हाहाकर मचा हुआ है. 24 दिसंबर को सरे बाजार हुई हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं. बेटे की हत्या से शोकाकुल परिजनों से मिलने आज जनअधिकार पार्टी (JAP) के नेता पप्पू यादव Pappu Yadav उनके घर पहुंचे. पप्पू यादव ने आरिफ जमाल की पत्नी और पिता से मुलाकात की और घटना पर गहरा दुःख जताया. जाप नेता पप्पू यादव Pappu Yadav ने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.उनके मनोबल को कम करन के लिए पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी.

Pappu Yadav : अपराधियों पर नहीं है सरकार की लगाम

पप्पू यादव ने इस मौके पर बिहार की नीतीश- तेजस्वी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. इसे ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाये जाने की जरुरत है.  पप्पू यादव ने आरिफ जमाल के परिवार को भरोसा दिलाते हु एकहा कि अब उनके बच्चे की देखभाल के लिए जो करना होगा करेंगे. बच्चे का एडमिशन शहर के सबसे बड़े स्कूल में करायेंगे.

ये भी पढ़े :- सीवान में AIMIM के जिलाध्यक्ष आऱिफ जमाल को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

जाप नेता पप्पू यादव ने की परिवार की आर्थिक मदद 

पप्पू यादव ने हत्या से व्यकुल परिवार को तत्काल राहत की मदद करते हुए 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की और उनके तीनों बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया.

आरिफ जमाल की गोली मार कर कर दी गई थी हत्या

आपको बता दें कि 24 दिसंबर को AIMIM के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल को उस समय गोली मार दी गई , जब वो अपनी दुकान पर बैठे हुए थे.  बाइक पर सवार कुछ लड़के आये, फायरिंग की और फरार हो गये. आस पास के लोगों ने तत्काल आरिफ को अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर किये गये. पटना ले जाते हुए रास्ते मे ही आरिफ ने दम तोड़ दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news