Friday, February 7, 2025

Pappu Yadav को लालू यादव ने दिया झटका,पप्पू नहीं हैं INDIA गठबंधन के भागीदार

पटना : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव Pappu Yadav ने पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और लालू यादव के पक्ष में बोलना भी शुरू कर दिया है.पप्पू इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन आरजेडी उन्हें साथ लेने को तैयार नहीं.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

Pappu Yadav को लालू ने दिया झटका

RJD ने पप्पू यादव की पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है. आरजेडी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अमित रंजन जायसवाल, प्रदेश महासचिव युवा जन अधिकार परिषद, मनोज कुमार, शंभू कुमार उर्फ चिंटू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में जन अधिकार पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर और लालू यादव की जय के नारे भी लगाए.

कई सदस्यों ने जन अधिकार पार्टी को छोड़ा

राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इन नेताओं के अलावा सुधांशु शेखर जयसवाल, राकेश यादव, सुमंत शर्मा, रवि गुप्ता, शशि गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की.कर्यक्रम में ज्ञान शंकर ज्ञानू , रत्नेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव ललन शाह, उदय कुमार यादव व अन्य नेता उपस्थित रहे. जगदानंद सिंह ने कहा है कि सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जमीन पर काम करने की आवश्यकता है.नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ संकल्पों तथा कार्यक्रमों से मुकाबला किया जा सकता है, जो कहीं ना कहीं लोगों के बीच भ्रम फैला रही हैं.

लालू यादव जिंदाबाद पर पप्पू ने फेंका था माइक

BN मंडल स्टेडियम में सोमवार को आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यक्रम में बवाल हो गया था दरअसल यदुवंशियों के जुटान के दौरान इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता श्याम रजक, ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव सहित कई नेता पहुंचे थे. मंच से पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगा. मंच से उसे शांत रहने को कहा गया लेकिन उत्साहित व्यक्ति ने दोबारा नारा लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद पप्पू यादव गुस्से में आ गए और उन्होंने मंच से माइक फेंक दिया. माइक फेंकने के बाद पप्पू यादव वहां से निकल गए.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news