पूर्णिया : पप्पू यादव Pappu Yadav बिहार के पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. यहां तक कि जब ये सीट कांग्रेस के हाथ नहीं लगी तो पप्पू यादव ने यहां से बतौर निर्दलीय अपना नामांकन भर दिया है. महागठबंधन में इस सीट के आरजेडी कोटे में चले जाने के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह की तरफ से पप्पू यादव को ये सीट छोड़ने के लिए भी कहा गया था लेकिन पप्पू यादव ने यहां से हटने से इंकार कर दिया और निर्दलीय के तौर पर नामांकन कर दिया. अब पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक मंच पर बोलते हुए फूट फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं. पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कई आरोप लगाये. कहा कांग्रेस पर दवाब डाला गया.
चाहे जितना कर लो जुल्मों सितम
पूर्णिया का जन जन है तैयार
स्वाभिमान जीतेगा इस बार #पूर्णिया_मांगे_पप्पू_यादव #PappuYadav #प्रणाम_पूर्णिया pic.twitter.com/GBi0lLFGqI— Jan Adhikar Party (Loktantrik) Fan Club (@jap4bihar) April 4, 2024
Pappu Yadav मंच पर ही रो पड़े, कहा ऐसी क्या दुश्मनी..
दरअसल गुरुवार को पूर्णिया से बतौर निर्दलीय पर्चा भरने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया में एक जानसभा को संबोधित किया. यहां मंच से पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 14 दिन से मुझे आपमानित किया गया, मेरी पार्टी को खत्म कर दिया गया. दरअसल पप्पू यादव ने लालू यादव से पर आरोप लगाये. कहा कि मुझसे इतनी नफरत क्यों हैं, मैंने ऐसा क्या किया है? मैने तो कहा था कि हम सब मिलकर आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनायेंगे. साथ में लड़ेंगे… इतना कहते कहते पप्पू यादव मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे
पूर्णिया के लोगों से अपना लेने की अपील
पप्पू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में खुद को पूर्णिया के बेटा बताते हुए लोगों से अपील करने लगे कि मैं अपने आप को पूर्णिया का खून समझता हूं.. मुझे आपकी सेवा करनी है, मुझे पैसा नहीं चाहिये. अपने इस बेटे को गले लगा लीजिये…पप्पू यादव ने कहा कि मुझे बार बार अपमानित किया जा रहा है, मुझे गंदी राजनीति नहीं करनी है.
पप्पू यादव ने अपना नामिनेशन वापस लेने से किया इंकार
बिहार के पूर्णिया सीट पर राजद कैंडिडेट के सामने खड़े होने से रोकने के लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को अल्टीमेटम दिया है लेकिन मीडिया से बात करते हुए नामांकन वापस लेने की संभवाना से इंकार कर दिया है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां कांग्रेस का अगला कदम क्या होता है, क्योंकि पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का विलय कांग्रेस में किया है. पप्पू यादव को उम्मीद थी कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें अपनी मनपसंद पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. महागठबंधन में ये सीट राजद को मिली और राजद मे यहां से पहले ही बीमा भारती को उम्मीदवार बना कर उतार दिया है.