अयोध्या : राममंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा.इसी दिन खास मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त केवल 84 सेकेंड का है.इस मुहूर्त को पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ Pandit Ganeshwar Shastri Dravid ने निकाला है.इन्होंने राममंदिर के शिलान्यास और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का भी मुहूर्त निकाला था.
Pandit Ganeshwar Shastri Dravid के अनुसार 22 जनवरी सबसे बढ़िया दिन
गणेश्वर शास्त्री के अनुसार 22 जनवरी सबसे बढ़िया दिन है. इस दिन किसी भी मुहूर्त में दोष उत्पन्न करने वाले पांच बाण रोग बाण, मृत्यु बाण, राज बाण, चोर बाण और अग्नि बाण का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.ये पांचों बाण अपने नाम के अनुरूप प्रभाव छोड़ते हैं. 22 जनवरी को भी केवल 84 सेकेंड ऐसे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा अति उत्तम बताई है.गणेश्वर शास्त्री के अनुसार दोपहर 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे तक का मुहूर्त दिया गया है.
शहीद राजगुरु रह चुके हैं यहां के स्टूडेंट
काशी के रामघाट इलाके में गंगा किनारे रहने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री मूल रूप से दक्षिण भारत से यहां आए थे.उनके साथ भाई पंडित विश्वेश्वर शास्त्री भी रहते हैं.वह भी प्रकांड विद्वान हैं.ज्यादातर बड़े मुहूर्त दोनों भाई मिलकर ही निकालते हैं.ग्रह, नक्षत्र, चौघड़ियों का पंडित गणेश्वर शास्त्री से बड़ा देश में कोई जानकार नहीं है.यहां उनकी अपनी शास्त्रार्थशाला है.उनके परदादा ने दक्षिण से यहां आकर इसकी शुरुआत की थी.उनके दादा जब काशी पहुंचे तो यहां के पंडितों ने उनकी बकायदा परीक्षा ली थी, तब जाकर उन्हें काशी में रहने का मौका मिला था.यहां बच्चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई भी करवाई जाती है.शहीद राजगुरु यहां के स्टूडेंट रह चुके हैं.
अयोध्या बनेगा छावनी
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी मे तैयारी जोर-शोर से चल रही है.प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है. योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके चलते सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी.