Pakistan Sends Mangoes to MPs: आम का मौसम खत्म होने को है लेकिन अब आम सियासत चर्चा में है. ये खास आम हे जिनको लेकर सत्तापक्ष हमलावर है. बीजेपी के लिए ये आम खट्टे है क्योंकि ये आम खास आम पाकिस्तान से आए है और बारत में सिर्फ 7 सांसदों को भेजे गए है.
बुधवार को मीडिया की कुछ खबरों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर निशाना साधा कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सात सांसदों को आमों के डिब्बे भेजे हैं.
पाकिस्तान उच्चायोग ने भेजे 7 सांसदों को आम
मीडिया के अनुसार, गांधी के अलावा, आम राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, रामपुर, संभल और कैराना से जिया उर रहमान बर्ग और इकरा हसन और गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी को भेजे गए है.
पाकिस्तान के साथ उनके नापाक रिश्ते- गिरिराज किशोर
लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें यूपी का आम नहीं अच्छा लगता है. पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है, पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या-क्या चीज अच्छे लगते हैं वह सबको बताए. क्या वह पीएम मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से कुछ मांगने गए हैं? पाकिस्तान के साथ उनके नापाक रिश्ते..”
उन्हें वहां से आम मिल रहे हैं जहां उनका दिल है-अनुराग ठाकुर
इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल में विपक्ष के नेता की जाति पूछ चर्चा में आए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “उन्हें वहां से आम मिल रहे हैं जहां उनका दिल है… उन्हें यूपी के आम पसंद नहीं हैं, लेकिन वे पाकिस्तान से आने वाले आमों को लेकर उत्साहित हैं.”
इन चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के डिब्बे क्यों भेजेगा?-अमित मालविय
बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने जानना चाहा कि पाकिस्तान उच्चायोग इन चुनिंदा सात सांसदों को आम के डिब्बे क्यों भेजेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान उच्चायोग इन चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के डिब्बे क्यों भेजेगा?” “…कुछ लोगों की पहचान इस बात से भी की जा सकती है कि उन्हें आम कौन भेजता है.”
आम को लेकर बीजेपी को हमलावर होना भी चाहिए क्योंकि जब भी बात पाकिस्तान की आती है तो विपक्ष उन्हें बिना न्योते के बिरयानी खाने इस्लामाबाद जाने की याद दिला देता है. इसके साथ ही पीएम की मां के दोस्त नवाज शरीफ के लिए भेजी जाने वाली शोल का ताना भी देता है. ऐसा में जब पाकिस्तान में पीएम के दोस्त नवाज शरीफ के भाई की सरकार होने के बाद भी सिर्फ विपक्ष के लिए आम आना चिंता की बात तो है.