Thursday, February 6, 2025

पाकिस्तान की औकात नहीं कि भारत के चुनाव में दखल दे सके, पाकिस्तान और राहुल गांधी पर जमकर बरसे Rajnath Singh

रक्षा मंत्री Rajnath Singh पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के संबंधों का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला है. उनसे जब पूर्व पाकिस्तानी मंत्री के बयान को लेकर पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत के चुनाव को प्रभावित कर रहा है? इसका जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तानी की इतनी औकात नहीं है कि वह भारत के चुनाव में दखल दे सके. इसके साथ साथ ही उन्होंने आग से खोलने का भी आरोप लगाया.

Rajnath Singh ने पाक के साथ कांग्रेस के संबंध पर उठाया

सवाल

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का राहुल गांधी की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय है और कांग्रेस को अपने नेता के प्रति ऐसे देश के बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए जो हमेशा भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से कांग्रेस के संबंध पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई कारण जरूर होगा, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत प्यार के पीछे की वजह जानना चाहता है.

पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं  कि भारत के चुनाव को प्रभावित करे – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि पडोसी देश भारतीय चुनाव को प्रभावित करने कोशिश कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान इसमें कामयाब हो रहा है. उन्होंने गया. पाकिस्तान की चुनाव को प्रभावित करने की औकात नहीं है.

ये भी पढ़ें: अमेठी से टिकट ना मिलने पर, Robert Vadra ने फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या लिखा है पोस्ट में

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की पार्टी के उस वादे के लिए शनिवार को फिर उनकी तारीफ की थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो संपत्ति के पुनः वितरण सर्वेक्षण कराएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से संपत्ति को पुनः वितरण कराना चाहती है. उससे अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और महंगाईबेकाबू हो जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news