जम्मू कश्मीर में इसी साल चुनाव होने की संभावना है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. आयोग ने कहा है कि इस बार होने वाले चुनाव में वहां रह रहे बाहरी लोग भी मतदान कर सकेंगे. जम्मू कश्मीर चुनाव आयोग के अध्यक्ष हृदयेश कुमार ने कहा कि जो गैर कश्मीरी लोग वहां रह रहे हैं, वो बी अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा कर मतदान कर सकते हैं.इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है.चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि जो सुरक्षा बल वहां तैनात हैं वो भी मतदाता सूचि में अपना नाम शामिल करा सकते हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक आर्टिकल 370 के हटने के बाद इस साल करीब 25 लाख नये वोटरों के मतदाता सूचि में जुड़ने की उम्मीद है .चुनाव आयोग ने कहा कि बहुत से गैर कश्मीरी छात्र, कर्मचारी, मजदूर और सुरक्षा बल के जवान वहां रह रहे हैं,उन्हें भी मतदान करने का मौका दिया जायेगा. अगर वो चाहे तो अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवा सकते हैं.