दिल्ली : नगर निगम चुनाव के लिए हुए नॉमिनेशन की आज स्क्रूटनी हुई. 16 तारीख को ही स्क्रूटनी की तारीख थी.
7 नवम्बर से 14 नवम्बर के बीच एमसीडी चुनाव के लिए 250 सीटों पर कुल 2021 उम्मीदवारों ने फाइल किए थे कुल 2585 नॉमिनेशन.
इनमें से कुल 2585 नॉमिनेशन में से 1404 नॉमिनेशन वैलिड पाए गए. 1085 नॉमिनेशन को रिजेक्ट कर दिया गया. जबकि 96 नॉमिनेशन अभी पेंडिंग हैं.