पंजाब: फतेहगढ़ साहिब की सबडिवीजन अमलोह में एक बच्चे को घर में लगी लड़ियों से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की उम्र 9 साल है और वह चौथी कक्षा का विद्यार्थी था।
मृतक की पहचान फतेह वीर सिंह के तौर पर हुई। अमलोह शहर के वार्ड नंबर 1 में बीती रात घर हुए हादसे से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहवीर सिंह अपने भाई के साथ घर में खेल रहा था और खेलते-खेलते वह छत पर चला गया। वहां बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। फतेह वीर के पिता मजदूरी करते हैं।
अमलोह स्थित श्मशान घाट में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मां ने बच्चे के सिर पर सेहरा सजाया और उसे अंतिम विदाई दी।इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा अमलोह की कमेटी के सदस्य दर्शन सिंह चीमा सहित स्थानीय लोगों ने परिवार के साथ अपना दुख साझा किया।

