Saturday, July 26, 2025

‘कोई नहीं सुनता’: जालंधर में सीवरेज की समस्या से तंग आकर मकान बेचने को मजबूर लोग

- Advertisement -

जालंधर (पंजाब)। महानगर जालंधर के गाजी गुल्ला, प्रभात नगर के निवासी कई वर्षों से सीवरेज जाम और गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अब मोहल्ले के हालात यह हो गए हैं कि लोगों के घरों के अंदर रसोई घर में सीवरेज का गंदा पानी भरने लगा है। इससे लोगों को घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो गया। नलों से गंदे पानी की सप्लाई आ रही है।

इसके अलावा लोगों को बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। चमड़ी रोग फैलने लगा है। गंदा पानी पीने से मोहल्ले में डायरिया, पीलिया और चमड़ी रोग के मरीज बढ़ रहे हैं। इलाके की कई लोग अपने घर छोड़कर जा चुके हैं। तकरीबन 50 से 60 घर ऐसे हैं जिनके फर्श ऊंचे किए गए हैं। अब तो न कोई अपना पुराना घर बेच पा रहा है और न ही कोई बाहर से आकर नई जगह खरीद रहा। इलाका निवासी कई बार मेयर के पास भी जा, चुके कमिश्नर से भी मिल चुके हैं पर इस गंदे पानी और सीवरेज जाम की समस्या से कोई हल नहीं मिला।
 
मोहल्ला निवासी केवल कृष्ण, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार, चन्नी, पिंटू, बॉबी, नंदलाल, राम प्रकाश, हरीश कुमार, संजय पंडित, आदित्य पंडित, रूबी, राज कुमारी, मेषा, रितु, रानी, ने बताया कि कुछ दिन पहले सभी लोग इकट्ठा होकर आम आदमी पार्टी के काउंसलर हर सिमरन कौर वार्ड नंबर 69 के घर गए तो पार्षद के पति दविंदर सिंह रोनी कहते हैं कि मेरे घर इकट्ठे होकर आने की कोई जरूरत नहीं। मोहल्ले की समस्या वहीं सुनी जाएगी दोबारा यहां इकट्ठे होकर नहीं आना। 

मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर हमारा जिताया हुआ पार्षद ही नहीं हमारी सुनता तो अब हमारे पास संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। बुधवार तक इसका पक्का हल नहीं हुआ तो गाजी गुल्ला चौक और चंदन नगर अंडर ब्रिज बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news