Tuesday, March 11, 2025

Lok Sabha Election 2024: राजभर ने मांगी NDA गठबंधन से कुल 5 लोकसभा सीटें, कहा- चुनाव के लिए हैं तैयार हम

Lok Sabha Election 2024: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए तैयार है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से लोकसभा चुनाव में पांच सीटें मांगी हैं. जिसमें 3 सीटें उत्तर प्रदेश तो 2 सीटें बिहार की हैं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 गठबंधन इंडिया’ एनडीए के लिए कोई चुनौती नहीं

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटो में से 65 पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ेगी, राजभर ने कहा, वह सभी चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने यह भी कहा, विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया’ एनडीए के लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि इसके घटक दल आपस में ही लड़ते रहते हैं. राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा ने एसपी के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और छह सीटें जीती थीं. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के वक्त गठबंधन में दरार पड़ गई जब सुभासपा ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया, जबकि समाजवादी पार्टी ने यशवंत सिन्हा का समर्थन किया. बाद में सुभासपा औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो

NDA गठबंधन से कुल 5 सीटें मांगी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पीटीआई को जानकारी दी कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन से कुल 5 सीटें मांगी हैं. इन 5 सीटों में से 3 उत्तर प्रदेश और दो बिहार के लिए हैं. तैयारियों के बारे में पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि हमारे लोग हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं. हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news