Tuesday, January 13, 2026

गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई हुए अलग, रोहित गोदारा के साथ बनाया गिरोह

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक और नया ऑडियो सामने आया है। इसमें गोल्डी ने दावा किया है कि वह अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से अलग हो गया है। अब उसने रोहित गोदारा के साथ मिलकर नया गैंग बना लिया है। बराड़ ने कहा कि लॉरेंस के भाई और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई से उसका अब कोई ताल्लुक नहीं है। बराड़ ने कहा कि अब अनमोल लॉरेंस गैंग को ऑपरेट कर रहा है। वहीं पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारियो का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से अब तक इस प्रकार के कोई इनपुट उन्हें नहीं मिले हैं। फिर भी वायरल ऑडियो कितना सही है, इसको लेकर जांच की जा रही है।
 

Latest news

Related news