Sunday, May 4, 2025

भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने वाले NCP नेता Jitendra Awhad पर FIR

महाराष्ट्र:भाजपा पुणे शहर के अध्यक्ष धीरज घाटे द्वारा जितेंद्र आव्हाड Jitendra Awhad के खिलाफ शिकायत के बाद एक एफआईआर दर्ज की गई है.एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दो FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत भगवान राम को लेकर की गई उनकी विवादित टिप्पणी पर दर्ज कराई गई है. मामला पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. एनसीपी नेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत एफआईआर कर केस दर्ज किया गया है.

Jitendra Awhad ने राम जी को लेकर दिया विवादित बयान

बुधवार को दिए गए एक भाषण के बाद अह्वाड आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. उन्होंने रामजी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी.अह्वाड ने दावा किया कि देश के 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी हैं और ये लोग भगवान राम के भक्त भी हैं, लेकिन जबरन लोगों को शाकाहारी बनाने की चेष्टा हो रही है.उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हर रोज सुबह 4 बजे प्रार्थना करते हैं. वह शाम और रात को क्या करते हैं. आव्हाड ने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वह अपने पेट में छुपा कर कौन-कौन सा मटन लेकर आते हैं यह भी मुझे पता है.इसी बयान पर एफआईआर और आसन्न गिरफ्तारी की आशंका के बाद आव्हाड ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह पहले ही अपने बयानों के लिए खेद व्यक्त कर चुके हैं.लोग उन्हें बार-बार उकसाने की कोशिश न करें.इस मुद्दे को बार बार उछालना ठीक नहीं है.

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर एफआईआर दर्ज़

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. आव्हाड के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भगवान राम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. राम कदम ने आव्हाड को चेतावनी दी कि एफआईआर तो बस एक शुरुआत है, यह संकेत है कि भगवान राम पर उनकी टिप्पणी के बाद अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है.इससे हिंदुओं को ठेस पहुंची है.पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है. मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295(A) के तहत मामला दर्ज किया है. गौतम काजी रावरिया नामक शख्स ने मामला दर्ज कराया है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news