Monday, August 4, 2025

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे का काम अटका, पंजाब में सड़क विकास ठप

- Advertisement -

पंजाब। पंजाब में 20 हाईवे परियोजनाओं का काम अधर में है जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस व ग्रीनफील्ड हाईवे भी शामिल हैं। साथ ही अमृतसर आईआईएम कैंपस का काम भी पूरा नहीं हुआ है जबकि फिरोजपुर-पत्ती रेलवे परियोजना का काम शुरू नहीं हो पाया है। इनमें से अधिकतर परियोजनाओं के लिए नई डेडलाइन तय की गई है, बावजूद इसके ये पूरी नहीं हो रही हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। प्रदेश में इस समय कुल 39 परियोजनाएं चल रही हैं और इनकी कुल निर्माण लागत 899 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पंजाब में भूमि संबंधित विवादों के चलते हाईवे परियोजनाएं पूरी नहीं हो पा रही हैं, जबकि बाकी परियोजनाएं भी विभागीय मंजूरी व अन्य कारणों के चलते अधर में हैं।

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे लुधियाना मालेरकोटला रोड की मंजूरी दिसंबर 2020 में मिली थी। इस परियोजना की डेडलाइन जनवरी 2024 तय की गई थी, लेकिन धीमी गति से काम आगे बढ़ने के चलते अब मार्च 2025 नई डेडलाइन तय की गई थी। परियोजना का अभी सिर्फ 31 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है। इसी तरह दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे फेज-1 पैकेज-12 को फरवरी 2021 में मंजूरी मिली थी जिसे अप्रैल 2024 तक पूरा किया जाना था। अब परियोजना की नई डेडलाइन 1 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस परियोजना का भी सिर्फ 20.65 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग की अमृतसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) का स्थायी कैंपस बनाने की परियोजना को अक्तूबर 2019 में मंजूरी मिली थी। इसकी मई 2022 डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन अभी तक परियोजना का 91.2 प्रतिशत कम पूरा हुआ है।

केंद्र सरकार ने रद्द कर दी थीं परियोजनाएं 

केंद्र सरकार की तरफ से भूमि संबंधित विवादों के चलते चार परियोजनाओं को रद्द भी किया चुका है। इनमें खरड़ तक बनने वाला लुधियाना-रूपनगर हाईवे, सदर्न लुधियाना बाईपास, अमृतसर-घोमान टांडा पैकेज-2 और दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा फेज-1 स्पर-2 शामिल हैं। 134.03 किलोमीटर लंबाई की ये चार परियोजनाओं को 4712.46 करोड़ रुपये में पूरा किया जाना था। केंद्र सरकार चेतावनी दे चुका है कि अगर आगे भी किसी तरह के विवाद सामने आए तो और परियोजनाओं को रद्द किया जा सकता है।

इन परियोजनाओं की भी बदली डेडलाइन
इसके अलावा जिन परियोजनाओं की डेडलाइन बदली है, उनमें दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस (डीएके) लुधियाना-मोगा रोड, डीएके लुधियाना-मालेरकोटला रोड, डीएके मेन एक्सप्रेस व अमृतसर, डीएके फेज-1 पैकेज-12, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे फेज-1 पैकेज-5, सिक्स लेन ग्रीनफील्ड लुधियाना-रूपनगर हाईवे, ग्रीनफील्ड मलोट बाईपास, मोगा से बाजाखाना लम्बावाली फोर लेन, डीएके फेज-1 स्पर-3, फोरलेन अमृतसर बाईपास, अमृतसर एयरपोर्ट जंक्शन रामदास, जोधपुर रोमाणा (बठिंडा) मंडी डबवाली, अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड भगत भाई का भदौड़ रोड पास है। इसके अलावा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे, अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड सेक्शन एनएच-754ए, अंबाला-चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड, बाबा बकाला-डेरा बाबा नानक सेक्शन, फोर लेन ब्यास-मेहता-बटाला-डेरा बाबा नानक, डीएके एक्सप्रेस-वे फेज-1 स्पर-1 और जालंधर-होशियरपुर सेक्शन एनएच-70 भी शामिल हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news