अबोहर(पंजाब)। पंजाब के खडूर साहिब और अबोहर में दो युवकों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। खडूर साहिब के गांव तुड़ में 25 वर्षीय युवक चमकौर सिंह की नशे के इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। परिजनों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है। पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव तुड़ निवासी कुलवंत सिंह ने बताया कि उनका पोता चमकौर सिंह पिछले कुछ समय से बुरी संगत का शिकार था। उसे नशा छुड़ाने के लिए कई बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन बुरी संगत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। चमकौर सिंह के भाई जसविंदर सिंह और पूर्व सरपंच सुलखन सिंह तुड़ ने बताया कि मंगलवार शाम को चमकौर सिंह को किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से निकल गया। शाम को घर आते ही उसने खुद को नशे के इंजेक्शन लगाया। चमकौर सिंह की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।
पूर्व सरपंच सुलखन सिंह तुड़ ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार के दावे पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं। करीब एक साल पहले वे खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को नशे के संबंध में ज्ञापन देने जाते रहे, लेकिन हर बार विधायक अपने कार्यालय में नहीं मिले। इसके बाद ज्ञापन की एक प्रति कार्यालय में चस्पा दी गई। मृतक के दादा कुलवंत सिंह ने बताया कि नशे ने उनके घर का चिराग बुझा दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक का शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीएसपी अतुल सोनी का कहना है कि नशे से मौत बाबत किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की, फिर भी अपने स्तर पर जांच करवाई जाएगी।
सार्वजनिक शौचालय में मृत मिला युवक
अबोहर में एक युवक सार्वजनिक शौचालय में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की नशे के ओवरडोज से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क के बाहर बने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय में करीब 35 वर्षीय युवक पेशाब करने के लिए गया। करीब आधे घंटे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो बाहर ड्यूटी पर मौजूद कर्मी ने शौचालय का गेट तोड़कर देखा तो युवक बेसुध पड़ा था। सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चलेगा। अंदेशा है कि युवक ने नशे का टीका लगाया होगा। युवक नई आबादी का निवासी बताया जा रहा है।