Monday, January 26, 2026

छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सलवाद खत्म करने के लिए CRPF ने बनाये तीन फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस

दिल्ली

सीआरपीएफ ने नक्सिलियों के गढ़ों पर कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड के दूरस्थ इलाकों में 3 नये FOB स्थापित किये हैं.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने छुपे नक्सलियों पर कार्रवाई करने और हिंसा ग्रस्त इलाकों मे शांति के लिए के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड में तीन नये फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किये हैं.

छत्तीसगढ में सुकमा और बीजापुर में FOB बनाये गये हैं,वहीं झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले में FOB बनाये गये हैं.

समाचार एजेंसी PTI ने CRPF के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि  FOB’s आसपास के इलाकों में समन्वित अभियान चलाने के लिए सुरक्षा बलों के लिए एक आधार तैयार करेंगे और नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ में ये FOB सुकमा के दुब्बाकोंटा में और बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के नंबी में बनाये गये है.

नक्सलियों के खिलाफ लांचपैड बनेंगे FOB

CRPF प्रवक्ता के मुताबिक छत्तीसगढ़ के ये दोनो इलाके नक्सलियों का गढ़ हुआ करते थे.इसलिए यहां FOB की स्थापना से  सुरक्षा बलों को मदद मिलेगी, क्योंकि ये FOB नक्सलियों के खिलाफ उनके ठिकानों के करीब बड़े अभियानों के अंजाम देने में मदद करेंगे.इस FOB की स्थापना से नक्सिलियो की आपूर्ति श्रृंखला टूटेगी. नक्सल गतिविधियां कम होने पर इन इलाकों मे विकास के काम हो सकेंगे.एक आंकड़े के मुताबिक 2018 की तुलना में वामपंथी उग्रवादी घटनाओं में  39 फीसदी की कमी आई है.

Latest news

Related news