Thursday, April 24, 2025

बम खाने से हुए ब्लास्ट में उड़ा गाय का जबड़ा,बम खिलाने वाले हैवान को पुलिस ने दबोचा

दमोह(मप्र.) : दमोह में एक शख्स को बम के जरिये जंगली जानवरों का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स खुद देसी बम बनाता था. इसका उपयोग जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था.
ये पूरा मामला तब सामने आया जब एक गाय ने शिकारी के बनाए बम को खाने की कोशिश की तो बम फट गया और इस विस्फोट के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल ये घटना दमोह जिले के देहात थाना की सागर नाका चौकी के अंतर्गत आने वाले इमलिया लांजी गांव की है. जहां शनिवार की शाम एक विस्फोट की खबर पुलिस को लगी. लोगों ने बताया की एक गाय का जबड़ा बम फटने से लहूलुहान हो गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो गाय जख्मी थी और आसपास देशी बम के टुकड़े बिखरे हुए थे.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे इलाके में छानबीन की. जिसके बाद कड़ी छानबीन के बाद देर रात पुलिस को सफलता हाथ लगी. इसी गांव का एक शख्स लम्बे समय से इस तरह की वारदात को अंजाम देता आ रहा था. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी खुद बारूद के जरिये देसी बम बनाता था. जिसका इस्तेमाल वो जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए किया करता था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसके द्वारा कई शिकार करने की बात भी कबूली गई है. फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं दूसरी तरफ ज़ख़्मी गाय का इलाज कराया जा रहा है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news